India News (इंडिया न्यूज), Anime Artist Saavan Mitan : अध्यापक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। कहते हैं कि किसी भी बच्चे को नेक व सफल इंसान बनाने में गुरु का बड़ा हाथ होता है। गुरु ज्ञान ही एक मात्र ऐसा माध्यम जिससे छात्र अपनी क़ाबिलियत को दिशा प्रदान करते हैं। अपने गुरु के सानिध्य व मार्गदर्शन में छात्र बड़ा होकर एक कामयाब इंसान बनता है। कुछ ऐसा ही जोड़ बना हुआ है बड़ौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सावन मिटान के साथ उनके ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक का। Anime Artist Saavan Mitan

सोहना में मामूली सी बात पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और तलवार, मंजर देख कांप गई रूह, दो गंभीर रूप से घायल

  • गुरु के मार्गदर्शन व अभ्यास से कला में निपुण हुआ सावन

Anime Artist Saavan Mitan : गुरु प्रदीप मलिक से चित्रकला की बारीकियों को सीखना शुरू किया

सावन ने अपने गुरु प्रदीप मलिक से चित्रकला की बारीकियों को सीखना शुरू किया। धीरे धीरे अभ्यास और बढ़ती रुचि ने सावन में कला की भूल को जागृत किया। बता दें कि अपने हमउम्र बच्चों में अपनी चित्रकला के बलबूते सावन मिटान ने विशिष्ट पहचान बनाई हुई है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में जब सावन मिटान ने अपने ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक से कला की बारीकियों का अभ्यास शुरू किया तो वह ललित कला कक्ष में लगे हुए चित्रों से प्रभावित हुए बिना स्वयं को रोक ना पाया। अपने ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक से विशेष लगाव व जुड़ाव पाकर उन्होंने चित्रकला अभ्यास करना शुरू किया।

सावन मिटान ने बहुतायत संख्या में इन कलाकृतियों को बनाकर पुरस्कार जीत शाबाशी ली

देखते ही देखते सावन मिटान स्केचिंग तक करने लगे। सामाजिक संदेश देती हुई इनकी पेंटिंग को जो कोई देखता है वह प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। विद्यालय में कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र सावन मिटान विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं में अपनी कला से कई बार पुरस्कार जीत चुके हैं। इसके द्वारा समय समय पर विद्यालय में भी बहुत सारी शिक्षाप्रद पेंटिंग और फर्श पर पेंट रंगोली बनाने में सराहनीय योगदान दिया है। इसके साथ साथ अनिमे पेंटिंग बनाने में विशेष रुचि रखने वाले सावन मिटान ने बहुतायत संख्या में इन कलाकृतियों को बनाकर शाबाशी ली है। Anime Artist Saavan Mitan

आइओसी का नया नियम महिला शक्ति को देगा बढ़ावा, नये नियम की पालना में राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों के छूट रहे पसीने

Anime Artist Saavan Mitan : अपने विद्यालय के बाल कलाकार सावन पर गर्व : रविंद्र सिंह

बाल कलाकार को उचित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन देने का श्रेष्य उनके प्राध्यापक प्रदीप मलिक को जाता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली के हिंदी प्राध्यापक रविंद्र सिंह ने बताया कि कला एक ऐसा विषय है जिसमें रुचि होना बहुत ज़रूरी होता है। जब तक मन नहीं होगा तब तक सुंदर रचना की कल्पना संभव नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मुझे विद्यालय के होनहार छात्र सावन मिटान पर गर्व है।

इनकी चित्रकला के प्रति रुचि व अभ्यास का ही सुखद परिणाम है कि ये आज बाल कलाकार के रूप में पहचान बना चुका है। डीपीई उमेद सिंह ने बताया कि विद्यालय में कलात्मक माहौल बढ़ाने में गुरु शिष्य की जोड़ी अहम योगदान दे रही है। विद्यालय और गाँव के नाम और सम्मान को बढ़ाने के लिए प्रदीप मलिक ललित कला प्राध्यापक और सावन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

अपने गुरु प्रदीप मलिक की बदौलत चित्रकला में रुचि बनी : सावन

बाल कलाकार सावन मिटान का कहना है कि हमारे चित्रकला के प्राध्यापक प्रदीप मलिक के कारण ही इस विषय में रुचि बनी है। उन्होंने हमें समय समय पर ना केवल मार्गदर्शन दिया है अपितु विशेष स्नेह व प्रोत्साहन की बदौलत हमें आगे बढ़ने का मौक़ा दिया। उन्होंने बताया कि वास्तव में हमें कला जैसे विषय में पारंगत बनाने में हमारे गुरु का विशेष हाथ है। प्रथम बार जब पेंटिंग की तो शाबाशी मिली जिसने कला में रुचि को बढ़ाया। Anime Artist Saavan Mitan

मोहन लाल बड़ौली का बयान – आतंकवादियों की कमर तोड़ने का काम करेगी भारत सरकार, आप और कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना

अब तक वह कला के द्वारा पेंटिंग और पोर्ट्रेट बनाकर हजारों रुपए कमा चुका

सावन ने बताया कि अब तक वह हनुमान जी, धीरेंद्र शास्त्री, कैप्टन अमेरिका अभिनेता स्टीव, हैरी पोटर, जैक्स स्पेरो, गोकु, गोहन, लूफी, रोरो नोवा जोरो के इलावा मदर टेरेसा समेत बहुत पोर्ट्रेट बना चुका हूँ। इसके साथ ही मुझे विद्यालय में सौंदर्यकरण कार्य करने में रंगोली बनाने व वॉल पेंटिंग करने भी आनंद महसूस होता है। सावन ने बताया कि कला मनोभाव की अभिव्यक्ति का एक माध्यम तो है ही इसके साथ साथ स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान करती है। अब तक वह कला के द्वारा पेंटिंग और पोर्ट्रेट बनाकर हजारों रुपए कमा चुका है। Anime Artist Saavan Mitan