• मांगें न नहीं मानीं तो 8 जून को परिवहन मंत्री के आवास पर धरने दिया जाएगा

India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Roadways Employees Joint Front : रोहतक मेंं हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर एकजुट हो गए हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए हैैं। जी हां, आज रोहतक में आयोजित हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर दी गई है। सांझा मोर्च सदस्य सुमेर सिवाच व जगदीप लाठर का कहना है कि सरकार से जिन मांगों पर सहमति बनी थी, वह लागू नहीं हुई और अगर सरकार ने उनकी बातें नहीं मानीं तो 8 जून को परिवहन मंत्री के आवास पर धरने के दौरान बड़े आंदोलन का ऐलान होगा।

अवैध खनन के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, माइनिंग व्यापारी नीरज के ठिकाने पर छापेमारी, मचा हड़कंप

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन की राह पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज रोहतक में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सांकेतिक रूप से 3 अप्रैल से आंदोलन की शुरुआत की जा रही है जिसके चलते हरियाणा के सभी सर्किल पर 24-24 घंटे की भूख हड़ताल कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे और उसके बाद 8 जून को परिवहन मंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो वहीं से बड़े आंदोलन का ऐलान हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी कर देंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह, नायब सैनी ने 50 महिलाओं को किया सम्मानित

ये बोलेे सांझा मोर्चा के सदस्य

सांझा मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि काफी लंबे समय से सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू करने का इंतजार हो रहा है। लेकिन सरकार किसी भी मांग को लेकर पत्र जारी नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि सरकार और कर्मचारियों के बीच 10 से 12 मांगों को लेकर सहमति बनी थी, जिसमें साल में 30 दिन का देय अवकाश, खाली पड़े पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने, कैशलेस मेडिकल सुविधा, 8 साल का पेंडिंग बोनस हरियाणा का अलग से स्वतंत्र वेतन आयोग, रात्रि ठहराव के भत्ते व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए आयोग का गठन करना मुख्य रूप से शामिल है।

किसानों के साथ महिलाओं ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, इस बॉर्डर पर मचा जबरदस्त हंगामा