India News (इंडिया न्यूज़), Shambhu Toll Price Hike : आज यानि 1 अप्रैल से लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है। जी हां, सरकार ने बीती रात से अंबाला के पास शंभू टोल के रेट बढ़ा दिए हैं जिससे हल्के से भारी वाहन चालकों पर बोझ बढ़ गया है। सरकार ने 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक के टोल में इजाफा किया है। बढ़े हुए रेट को लेकर लोगो में रोष भी है।
Shambhu Toll Price Hike : 13 माह से बंद था शम्भू टोल
आपको बता दें कि बीते 13 माह से किसान आंदोलन के चलते शम्भू टोल प्लाजा बंद था, जिस कारण लोगों को काफी लम्बा चक्कर लगाकर अपनी मंज़िल तक पहुंचना पड़ता था, लेकिन अब टोल प्लाजा खुल गया है और लोग अपने सही रास्ते से अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उस पर लोगों के ऊपर सरकार ने टोल के रेट बढ़ाकर एक और बोझ डाल दिया है। कुछ वाहन चालकों का कहना है कि मामूली रेट जरूर बढ़ा है लेकिन उन्हें अब लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
वहीं कुछ वाहन चालकों में काफी रोष है। उनका कहना है कि इसमें कौनसा इनका पेट्रोल या डीजल लग रहा है जो रेट बढ़ा रहे हैं। एक ट्रक चालक का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं है रेट का क्योंकि ये कम्पनी की गाड़ी है, लेकिन इससे बोझ जरूर पड़ेगा।
भारत पेट्रोलियम की गाड़ी में बड़ी मात्रा में मिली शराब, इस लाखों रुपए की शराब सहित चालक काबू
ये बोले शम्भू टोल प्लाजा के मैनेजर
वहीं बढ़े हुए रेट के बारे में शम्भू टोल प्लाजा के मैनेजर सुनील से जब बातचीत की गई तो उनका ये कहना है कि ये रेट सरकार की और से हर साल अप्रैल में बढ़ाए जाते हैं और अब कोई ज्यादा रेट नहीं बढ़े। उनका कहना है कि जो हलके वाहन फ़ास्ट टैग से आ रहे हैं, उनके 5 रुपए बढ़े हैं और जिनका फ़ास्ट टैग नहीं है, उनके 10 रुपये यानि डबल रेट बढ़े हैं। ट्रक का और बड़े वाहनों का लगभग 40 रुपये तक बढ़ा है। उन्होंने बताया कि ये दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो गई हैं।
PGIMS रोहतक में MBBS एग्जाम घोटाला: दो कर्मचारी बर्खास्त, 41 पर FIR