India News (इंडिया न्यूज), Anti Terrorist Front India will Honour Colonel Sofia Qureshi : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पहलगांव का बदला लेनी वाली व पाकिस्तान पर बिजली की तरह गिरने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश की 140 करोड़ जनता को शहीद-ए-आजम अशफाक उल्ला खान की कुर्बानी को याद दिलाया जो अशफाक उल्ला खान ने भारत की आजादी के लिए देते हुए फांसी का फंदा चूमा था। Anti Terrorist Front India will Honour Colonel Sofia Qureshi

  • कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश की 140 करोड़ जनता को अशफाक उल्ला खान की कुर्बानी की याद दिलाई : वीरेश शांडिल्य

Anti Terrorist Front India will Honour Colonel Sofia Qureshi :पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल को राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन देंगे

सही मायनों में जहां सोफिया कुरैशी देश की बेटी बन चुकी हैं वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सोफिया कुरैशी की तुलना करनी है तो अशफाक उल्ला खान की बहन व बेटी के रूप में की जाए जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसकी औकात बताई। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सोफिया कुरैशी को राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ साथ सेना में विशेष में प्रमोशन देकर देश की बेटी का सम्मान करना चाहिए, इसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब व हरियाणा के राज्यपाल को राजनाथ सिंह के नाम ज्ञापन देंगे।

हर राज्य की सरकार को कर्नल सोफिया को अपने राज्य में बुलाकर सम्मानित करना चाहिए

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया कर्नल सोफिया कुरैशी को प्राइड ऑफ नेशनल अवार्ड से नवाजेगी जिसमें अवार्ड के साथ साथ नगद राशि व दोशाला भी दी जाएगी। वहीं वीरेश शांडिल्य ने देश की बेटी बन चुकी कर्नल सोफिया कुरैशी से मांग की है कि वह मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को माफ करने की पहल करें क्योंकि इस विषय को मीडिया से दूर रखा जाए। Anti Terrorist Front India will Honour Colonel Sofia Qureshi

आज सोफिया कुरैशी पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि उन देशों के लिए भी एक दहशत बन चुकी है जो भारत में आतंक फैलाना चाहते हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा देश के हर राज्य की सरकार को कर्नल सोफिया को अपने राज्य में बुलाकर सम्मानित करना चाहिए।

डीजीपी हरियाणा ने लॉन्च की नई टेम्पर-प्रूफ पैकेजिंग सामग्री, चार मोबाइल फोरेंसिक वैन का भी किया शुभारंभ