India News (इंडिया न्यूज), MSME National Awards 2024 : उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह पुरस्कार देश की उन एमएसएमई इकाइयों को दिया जाएगा जो निर्माण या सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, तकनीकी रूप से दक्ष हैं अथवा निर्यात में योगदान दे रही हैं। पुरस्कारों में महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां भी तय की गई हैं। MSME National Awards 2024

ना सिर्फ केदारनाथ बल्कि ये भी है देश के 8 सबसे खतरनाक तीर्थ, जिसके एक ओर दिखती है धरती तो दूसरी ओर दिखाई देती है मौत!

MSME National Awards 2024 : राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह सुनहरा अवसर

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को मिल रहे प्रोत्साहन और योजनाओं के चलते प्रदेश की इकाइयों के पास राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह सुनहरा अवसर है। इसमें कुल 44 पुरस्कार है, जिसमें से विनिर्माण उद्यमिता के लिए 12 पुरस्कार, सेवा उद्यमिता के लिए 9 पुरस्कार, उद्यमों की विशेष श्रेणी के लिए 14 पुरुस्कार, जिसमे महिला उद्यमिता, एससी/एसटी श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी, एन इ आर राज्यों से सम्बंधित उद्यमी शामिल हैं, और एम.एस.एम.ई. को संस्थागत समर्थन के लिए 09 पुरुस्कार हैं।

रामबिलास शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – उनका राजनीतिक जीवन दोगलेपन से भरा हुआ, राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी हारने की सेंचुरी बनाने जा रही 

एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, 1 से 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी

उद्यम श्रेणी के पुरुस्कारों में एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, 1 से 3 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी। पात्र एम. एस. एम. ई. सम्बंधित श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणी के पुरुस्कार के लिए आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 है और आवेदन केवल ऑनलाइन एचटीटीपीएस://डेसबोर्डडॉटएमएसएमईडॉटजीओवीडॉटइन/एनए पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एम.एस.एम.ई. के करनाल स्थित विकास कार्यालय, आई.डी.सी. कॉलोनी, सरकारी आई टी आई के नजदीक अथवा उनके फ़ोन नंबर 0184-2208100, 2208101 पर सम्पर्क किया जा सकता है।