India News (इंडिया न्यूज), Apply For HTET : हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट)-2024, लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 26 व 27 जुलाई, 2025 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। Apply For HTET
01 से 05 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 06 व 07 जून को कर सकेंगे त्रुटि सुधार
Apply For HTET : इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 हेतु नवम्बर-2024 माह में पंजीकरण सम्पन्न करवाया गया था। अब कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण का एक ओर अवसर देने बारे अनुरोध किया गया है। इसके दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 हेतु पंजीकरण का एक ओर अवसर प्रदान किया गया है। Apply For HTET
अभ्यर्थी पुष्टिकरण पृष्ठ (Application form) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें
इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से 01 जून सुबह 11:30 बजे से 05 जून, 2025 रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) में दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढक़र/समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करने के बाद अभ्यर्थी पुष्टिकरण पृष्ठ (Application form) का प्रिंट लेना सुनिश्चित कर लें।
कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा
शुल्क का भुगतान 05 जून, 2025 रात्रि 12:00 बजे तक करवाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि केवल 01 से 05 जून तक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, लेवल, विषय के चयन (लेवल 2 व 3), जाति वर्ग, गृह राज्य व दिव्यांग श्रेणी में 06 जून दोपहर बाद से 07 जून, 2025 तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 05 जून, 2025 उपरान्त ऑनलाइन आवेदन तथा 07 जून, 2025 उपरांत विवरण संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Apply For HTET : बकाया फीस के अंतर का भुगतान करना होगा
उन्होंने बताया कि 06 जून, 2025 से 07 जून, 2025 तक संशोधन करते समय अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में एस.सी. हरियाणा से अन्य जाति वर्ग या दिव्यांग श्रेणी हरियाणा से अन्य राज्य दिव्यांग श्रेणी में परिवर्तन करता है, तो उसे बकाया फीस के अंतर का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी अपने जाति वर्ग में अन्य राज्य जाति वर्ग से एस.सी. हरियाणा में परिवर्तन करता है। Apply For HTET
दिव्यांग श्रेणी अन्य राज्य से दिव्यांग श्रेणी हरियाणा राज्य में परिवर्तन करता है तो उसे जमा अतिरिक्त शुल्क वापिस देय नहीं होगा। फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजीकरण करने उपरान्त अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो वह उसी पंजीकरण के अन्तर्गत ही दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है।
एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं। उन्होंने आवेदक अभ्यर्थियों को सलाह दी कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें।
यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो वे शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आई०डी० htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। Apply For HTET