India News (इंडिया न्यूज), Army Recruitment : सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक की ओर से सोमवार को जिला के गांव नोहरा में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्मी रिकूटिंग ऑफिस की ओर से आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सेना के प्रति आकर्षित करना और युवाओं को आर्मी को ज्वाइन क्यों करना चाहिए। आर्मी को ज्वाइन कैसे करना चाहिए, इन चीजों पर फोकस किया गया। Army Recruitment
- आर्मी में जाने के लिए युवा करें बनाएं आत्मविश्वास और जज्बा : भूपेंद्र सिंह
Army Recruitment : विद्यार्थियों को भर्ती संबंधित पैम्फलेट दिए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए
आर्मी रिकूटिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से युवाओ को अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ अन्य अलग-अलग ट्रेंडस में भर्ती के लिए आयु शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड, फिजिकल टेस्ट आदि की जानकारी देने पर विशेष फोकस रहा। विद्यार्थियों को भर्ती संबंधित पैम्फलेट दिए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए। Army Recruitment
दलालों एवं एजेंटों से युवाओं को बचना चाहिए
लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि युवाओं को भर्ती पर लक्ष्य निर्धारित रखते हुए समय समय पर जारी हिदायतों के बारे में ध्यान रखना चाहिए। यह हिदायत आर्मी रिक्रूटिंग केंद्र की ओर से विभिन्न समाचार पत्रों और टेलीविजन के माध्यम से समय-समय पर दी जाती है, ताकि युवा उन दिशा निर्देशों का पालन अच्छी तरह से कर सके और भर्ती के लिए अपनी तैयारी कर सकें।
आर्मी रिकूटिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर चयन या भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को रिश्वत या पैसे ना दें और दलालों एवं एजेंटों से युवाओं को बचना चाहिए। Army Recruitment
Army Recruitment : पढ़ाई के साथ-साथ शारिरिक रूप से सक्षम होना चाहिए
उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत कर पढ़ाई के साथ-साथ शारिरिक रूप से सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निवीर और अन्य योजनाओं के लिए भर्ती कार्यालय रोहतक में हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जोकि उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को आर्मी की अधिकृत वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाईनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पर ही रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ मा. वि. नोहरा के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ और ग्राम पंचायत के लोग भी शामिल रहे। Army Recruitment