India News (इंडिया न्यूज), Art Of Living : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पानीपत आर्ट ऑफ़ लिविंग चैप्टर द्वारा एस.डी. कॉलेज, पानीपत में एक भव्य सत्संग एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पानीपत नगर निगम की मेयर कोमल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के प्रति आभार प्रकट करते हुए गुरु पूजा से हुई, जिसे हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान व अमन ज्योति द्वारा संपन्न कराया गया। Art Of Living

Art Of Living :  भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को गुरुमय बना दिया

गुरु पूजा के माध्यम से साधकों ने अपने जीवन में गुरु के मार्गदर्शन के लिए श्रद्धापूर्वक कृतज्ञता प्रकट की। मंच संचालन आर्ट ऑफ़ लिविंग की सीनियर टीचर दीपिका डावर ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित और भावनात्मक रूप से जोड़े रखा। चंडीगढ़ से आईं वरिष्ठ भजन गायिका और प्रशिक्षिका पोलमी ने अत्यंत मधुर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को गुरुमय बना दिया।

Art Of Living : आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की

मुख्य अतिथि कोमल सैनी ने अपने संबोधन में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था समाज में शांति, सकारात्मक सोच और तनावमुक्त जीवन के लिए प्रेरणा देती है। उन्होंने आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की और इसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, संस्था के शिक्षकगण, युवाओं एवं साधकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन प्रसाद की सुंदर व्यवस्था की गई थी। Art Of Living

सकारात्मक जीवनशैली और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत

इस आयोजन को सफल बनाने में कुसुम धीमान, मोनिका गुप्ता, संजीव मनचंदा, हरीश बंसल, नमन गोयल, यतिन कथूरिया, गौतम सेतिया, विक्रांत वर्मा, अनीता खुराना, विशाल गोस्वामी आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। आर्ट ऑफ़ लिविंग पानीपत परिवार समाज में शांति, योग, ध्यान, सकारात्मक जीवनशैली और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। इस तरह के आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल हैं। Art Of Living

‘प्रदेश में शहर स्मार्ट नहीं, ब्यूरोक्रेसी स्मार्ट होती जा रही’..सांसद सैलजा बोलीं – सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई काम नहीं किया, हर तरफ टूटी सड़कें, जलभराव और सीवर जाम