India News (इंडिया न्यूज),Bhupinder Hooda Viral Video: हरियाणा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में अच्छी खासी नौकझोक देखने को मिली। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर रहे। लेकिन बजट सत्र का 10वां दिन बेहद खास रहा। दरअसल, बुधवार को हरियाणा विधानसभा सत्र का 10वां दिन था। बजट सत्र के 10वें दिन जनहित में बुधवार को 4 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। जिनमे हरियाणा शव का सम्मानजनक निपटान विधेयक, ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, सार्वजनिक द्यूत (जुआ-सट्टा) रोकधाम विधेयक तथा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) संशोधन विधेयक 2025 शामिल हैं। मजेदार बात ये है कि इस दौरान सदन में अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा के बीच में जबरदस्त और मजाकिए अंदाज में नोकझोक देखने को मिली।

  • CM सैनी के सामने हुई ऐसी हरकत
  • हुड्डा ने लिए मजे

अप्रैल में अगर कर रहे पिकनिक की तैयारी, तो इन 5 जगहों को न करें मिस

CM सैनी के सामने हुई ऐसी हरकत

इस दौरान सदन में हर कोई मौजूद था। सीएम नायब सैनी समेत प्रदेश के मंत्री व विधायक और तो और विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण भी मौजूद थे। मजेदार बात ये है कि इस दौरान सदन में कुछ ऐसा हुआ कि ये लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यवाही के दौरान हरियाणा ट्रैवल एजेंट का पंजीकरण और विनियमन विधेयक पर बात हो रही थी। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला विधेयक के कई प्रावधानों को ट्रैवल एजेंटों के हित में बताने के साथ दूसरे देशों से जुड़े कानूनों पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान आदित्य की बात खत्म होने पर पानीपत विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कुछ समझ नहीं आया।

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे नायाब हथियार, ताइवान के पैरों तले खिसक गई जमीन, ताकतवर देशों की फटी रह गई आंखें

हुड्डा ने लिए मजे

जब पानीपत विधायक ने ये बात कही तो इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह समझदार लोगों को समझ आएगी आपको नही। वहीँ इस दौरान अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब बात तो सब समझ में आई, लेकिन आपका जवाब मैं गाकर दूंगा। इस दौरान विज ने राग मिलाकर गाना शुरू किया कि हमने भी छुप-छुपकर जाते देखा उन गलियों में…। मजेदार बात ये है कि इस दौरान हुड्डा ने जवाब दिया कि मैंने आपको नहीं दूसरे विज को बोला है। फिर अनिल विज ने कहा कि मैं तो तब भी बोलूंगा। इस पर हुड्डा ने कहा कि आप बोलते रहो मैं सुनता ही नहीं। मैंने अपने दोनों कान में अंगुलियां लगा ले ली है। वहीँ अब इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

चीन ने ताइवान को लेकर बनाया ऐसा सिस्टम, सीधे Jinping तक पहुंचेगी बात, सुन हिल उठे लोग