India News (इंडिया न्यूज), Asian champion Simmi Shahriya : एक दिन पहले जॉर्डन की राजधानी अमान में कांस्य पदक जीतकर भारत देश का मान बढ़ाने वाली सीमा कुमारी उर्फ सिम्मी शहरिया का सैक्टर 25 में स्थित होटल डेज में पानीपत शहरवासियों ने भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता होटल डेज के मालिक एवं समाजसेवी ओपी माटा ने की। स्वागत सम्मान समारोह में भगत सिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष अश्विनी मलिक ने सीमा कुमारी को भविष्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन और बेटी को पानीपत की शेरनी की संज्ञा दी। Asian champion Simmi Shahriya
Asian champion Simmi Shahriya : माता-पिता का भी नोटों की माला से सम्मान किया गया
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्व सांसद संजय भाटिया, प्रमोद विज, नवीन भाटिया ने सीमा कुमारी के तारीफ के पुल बांधे। उनके इस समारोह में पहुंचे सीमा कुमारी के माता-पिता का भी नोटों की माला से सम्मान किया गया। सीमा कुमारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पानीपत की प्रवीन नांदल फिटनेस जिम के फिटनेस कोच एवं मिस्टर वर्ल्ड आयरन रह चुके प्रवीन नांदल को, खेल की तकनीकी प्रशिक्षण देने वाले संजीव तोमर, इस प्रतियोगिता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले तिरुपति हेल्थकेयर लिमिटेड को दिया। Asian champion Simmi Shahriya
फिजियो डॉ. नितिन बंसल, फिजियो डॉ पारस सहगल को भी इस यात्रा की मुख्य कड़ी बताया
सिम्मी शहरिया ने अपने फिजियो डॉ. नितिन बंसल, फिजियो डॉ पारस सहगल को भी इस यात्रा की मुख्य कड़ी बताया। गौरतलब हैं कि सीमा कुमारी उर्फ सिम्मी शहरिया ने बाकी लड़कियों को भी सोशल मीडिया की दुनिया से निकल कर खेलो की तरह रुख करने की अपील की। समारोह में बतौर अतिविशिष्ट अतिथि पहुंची राज ग्रुप की सीईओ निधि नाथ और जैन किड्स स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सहगल ने भी सिम्मी को अपना आशीर्वाद दिया। Asian champion Simmi Shahriya
HTET के आवेदन हेतु दिया एक और अवसर, जानें कब और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, क्या हैं शर्तें