India News (इंडिया न्यूज), ASI’s daughter committed suicide : फरीदाबाद की पुलिस लाइन में एक 10वीं कक्षा की 14 साल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। वहीं छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को दी शिकायत में इस घटना का जिम्मेदार स्कूल की प्रिंसिपल को ठहराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।  शिकायत में मृतका छात्रा के परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी सेक्टर 30 के पुलिस लाइन के एक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ती थी। उनका आरोप है कि स्कूल में उसको प्रिंसिपल द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। ASI’s daughter committed suicide

ASI’s daughter committed suicide : मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और 26 जून को स्कूल से लौटने के बाद फांसी लगा ली

उनकी बेटी 9वीं कक्षा में तीन पेपर में फेल हो गई थी, जिसके चलते स्कूल प्रिंसिपल सुरुचि को वापस 9वीं कक्षा में भेजने के बात कही जा रही थी। छात्र की मां सुनीता ने बताया कि इस बारे में उसने खुद प्रिंसिपल से से बात की थी कि  सुरुचि 10वीं कक्षा में रहकर पढ़ाई करना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने प्रिंसिपल से अपील की थी वह इस बार ज्यादा मेहनत करेगी और पास होगी, लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी एक न सुनी। जिसके चलते सुरुचि मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और 26 जून को स्कूल से लौटने के बाद उनकी बेटी ने फांसी लगा ली। ASI’s daughter committed suicide

सुरुचि खो- खो की नेशनल लेवल की प्लेयर भी थी

मृतका की माँ सुनीता हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर फरीदाबाद के पल्ला थाने में तैनात है और पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सुरुचि का परिवार मूल रूप से हिसार के गांव खानपुर का रहने वाला है। पूरा परिवार पिछले काफी समय से पुलिस लाइन के टावर नंबर 2 के 59 नंबर क्वाटर में रहा रहा है। सुरुचि के अलावा सुनीता की दो छोटी बेटियां भी है जो इसी स्कूल में पढ़ाई कर रही है।

परिजनों के मुताबिक, सुरुचि खो- खो की नेशनल लेवल की प्लेयर भी थी। सुरुचि को स्कूल द्वारा अंडर- 19 से निकालकर अंदर 14 का कैप्टन बना दिया था। जबकि सुरुचि अंडर-19 के बच्चों के साथ खेलना चाहती थी। मां सुनीता का आरोप है इसे लेकर सुरुचि बार-बार उनसे बोलती थी कि मैं इस टीम के साथ जीत नही पाउंगी। ASI’s daughter committed suicide

कुंजपुरा स्थित डीएफएससी विभाग के गोदाम में अचानक पहुंचे मंत्री राजेश नागर, विभागीय अधिकारियों में मची अफरा-तफरी, गोदाम के स्टाक में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत