India News (इंडिया न्यूज), Harvinder Kalyan : हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा सभी विभागों से संबंधित समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की है। अधिकारियों से चर्चा हुई है जो काम आगे चल रहे हैं की गति को किस तरह से तेज किया जाए उस पर चर्चा हुई है।
Harvinder Kalyan : कामों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की
जिन कामों में किसी भी तरह की कोई कठिनाई आ रही है, किसी विभाग या किसी और प्रकार की वजह से उन अड़चन को दूर किया जाए ऐसे सभी कामों को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की है। चर्चा के दौरान जिला उपयुक्त जिला पुलिस कप्तान समेत सभी आला अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है और अगला समय उसमें काम और तेजी से कैसे बड़े कामों की गुणवत्ता और तेज गति से किस तरह से कम हो इस तरह से अधिकारियों से चर्चा की गई है। Harvinder Kalyan
समाज का माहौल खराब हो ऐसा कोई भी काम कोई भी मत करें
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुर्शिदाबाद की घटना पर कहा कि एक बात जरूर कहना चाहूंगा, जहां-जहां विकास जरूरी है, वहां हम लोगों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए वचन बद है। वही मेरी अपील समाज से भी है। किसी भी प्रकार का विषय है उसको बातचीत से आगे बढ़ाना चाहिए। किसी भी प्रकार का समाज का माहौल खराब हो ऐसा कोई भी काम कोई भी मत करें। हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये ऐसी में लोगो से अपील करता हूं।
Harvinder Kalyan : मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने एक रिपोर्ट भी मांगी
बीते दिनों आगजनी की घटना के कारण हरियाणा के कुछ जिलों में किसानों की गेंहू की फसल को नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल नष्ट होने पर मुआवजे के सवाल पर स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा मेरी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने एक रिपोर्ट भी मांगी है, अगले दिनों में जैसे ही रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास पहुँचेगी तो सरकार उसमें आगे बढ़ेगी। Harvinder Kalyan
Harvinder Kalyan : केवल हरियाणा का रिकॉर्ड नहीं पूरे देश मे रिकॉर्ड
उन्होंने कहा जहा तक किसानों के मुआवजे की बात है सब जानते हैं पिछले 10 वर्षों में लगभग 11 हजार करोड़ का मुआवजा सरकार ने किसानों को दिया है, जो केवल हरियाणा का रिकॉर्ड नहीं पूरे देश मे रिकॉर्ड है। किसानों भाईयों को जो भी नुकसान हुआ वो काफी दुखद है। इस प्रकार की प्राकृतिक चोट पड़ती है परिवार को नुकसान होता है और मेहनत कश किसान जो मेहनत करके उसका नुकसान हो सरकार जहा तक उसकी भरपाई सरकार करती है। Harvinder Kalyan