India News(इंडिया न्यूज़), Atal Kisan Mazdoor Canteen : अनाज मंडी मडलौडा मार्केट कमेटी ने सरकार द्वारा चलाई गई अटल किसान मजदूर कैंटीन के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत व खनन भूविज्ञान विभाग के मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर अनाज मंडी मडलौडा मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार, अनाज मंडी मडलौडा के प्रधान दीपक गर्ग ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। Atal Kisan Mazdoor Canteen

अंबाला के बदहाल पार्कों पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग सख्त, हरित क्षेत्र अब अधिकार का सवाल

  • इसराना विधानसभा व आस-पास के क्षेत्र के किसानों को अटल कैंटीन का मिलेगा फायदा : पंवार

Atal Kisan Mazdoor Canteen : कैंटीन में किसानों के लिए कुछ अन्य सुविधाएं देने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए

पंचायत व खनन मंत्री कॄष्णलाल पंवार ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंत्री कॄष्णलाल पंवार ने मार्कीट कमेटी के अधिकारियो व आढ़तियों, किसानों के साथ कैंटीन का निरक्षण भी किया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने निरीक्षण उपरांत मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अटल किसान मजदूर कैंटिन में किसानों के लिए कुछ अन्य सुविधाएं देने बारे भी आवश्यक निर्देश दिए।

महिला कांस्टेबल मर्डर केस में आरोपी पति गिरफ्तार, पूरी चौकसी और शातिराना अंदाज में दिया था वारदात को अंज़ाम, फिर भी खुल गई पोल 

Atal Kisan Mazdoor Canteen : मैं स्वयं भी समय – समय पर कैंटीन का निरीक्षण करता रहूंगा : पंवार

इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अटल किसान मजदूर कैंटिन के नियमानुसार 10 रुपये की पर्ची कटवा कर अनाज मंडी के आढ़तियों व किसानों के बीच बेंचों पर बैठ कर खाना खाया ओर कहा कि खाना बहुत ही स्वादिष्ट बना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाने की क्वालटी ऐसी ही रहनी चाहिये और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी समय – समय पर कैंटीन का निरीक्षण करता रहूंगा।

प्रदेश के विकास को लेकर पंचायत मंत्री का दावा, कहा -मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का जो खाका तैयार किया, उससे प्रदेश निरंतर आगे बढ़ता रहेगा

आढ़तियों व किसानों की समस्याएं भी सुनी Atal Kisan Mazdoor Canteen

इस उपरांत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आढ़तियों व किसानों की समस्याएं भी सुनी। जिनमें अनाज मंडी के प्रधान दीपक गर्ग ,पूर्व प्रधान विजय छाबड़ा, पूर्व प्रधान बजिन्दर टामक व सैंकड़ों आढ़तियों व किसानों ने अनाज मंडी के कुछ आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू ,बिजली के समस्या, प्लेटफार्म व मंडी से बाहर गेंहू की फसल डालने की परमिशन की मांग रखी।

इंद्री में स्कूल एक वार्षिक उत्सव में पहुंचे कृषि मंत्री, कहा -स्कूल की प्रतिष्ठा का पता उसकी नई बिल्डिंग से नहीं बल्कि…? जानें क्या बोले मंत्री

Atal Kisan Mazdoor Canteen : संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जिन पर मंत्री ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के एसडीओ को तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए कि अनाज मंडी मडलौडा में 2 से 3 ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंदर रख कर बिजली चालू करे। उन्होंने आईटीआई व कॉलेज के पास गेंहू के स्थान निर्धारित करने की अनुमति बारे भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। Atal Kisan Mazdoor Canteen

कुरुक्षेत्र के युवक की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, मृतक 7 साल पहले गया था कैलिफोर्निया, परिवार ने मीडिया के सामने आने से किया मना

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह, करीब 12,000 लोगों ने खेली रंगों की होली

हरियाणा को मई में मिलेगी नई मेट्रो, जानिए कहां से लेकर कहां तक चलेगी यह ट्रेन, लोगों का आवागमन होगा सुगम

बवासीर और ल्यूकोरिया जैसी गंभीर बीमारियों को आड़े हाथ लें फेंकने की क्षमता रखती है ये 10 रुपए में मिलने वाली घांस, जानें बेनिफिट्स!