India News (इंडिया न्यूज), Attack On Panipat Police : पानीपत पुलिस की टीम पर करनाल में बदमाशों ने पथराव और फायरिंग कर दी जिससे पुलिस टीम को हल्की चोटें आईं। वहीं पर पुलिस टीम ने गाड़ी में भाग रहे आरोपियों का पीछा कर 2 को काबू कर लिया।

पानीपत हैड क्वार्टर डी.एस.पी. ने बताया कि पानीपत की सी.आई.ए.-2 को सूचना मिली थी कि मडलौडा थाने में वांटेड आरोपी शामली के सुनेहरी गांव का रियासत उर्फ भूरा अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम गाड़ी से यमुना पुल यू.पी. हरियाणा बॉर्डर की तरफ रवाना हुई। Attack On Panipat Police

पैसा डबल करने का झांसा देकर निवेशकों से 150 करोड़ हड़पने वाला दंपति गिरफ्तार, 1 फॉच्युर्नर, 1 वरना गाड़ी व 2 लाख रूपए कैश बरामद

Attack On Panipat Police : उसे रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक गाड़ी को भगाने लगा

करनाल शामली रोड पर संदिग्ध पिकअप गाड़ी दिखी। उसे रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया और यू.पी. बॉर्डर पर पहले से मौजूद पुलिस टीम को अलर्ट किया। पिकअप सवारों ने एस.आई. जयबीर की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया। Attack On Panipat Police

जब गाड़ी यमुना पुल के नजदीक पहुंची तो पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की तभी आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप के टायरों पर फायर किए लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और यू.पी. के खेतों में ले गया जिससे कच्चे रास्ते में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।

पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें टावरों से चोरी की गई बैटरियां मिलीं

पिकअप में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए लेकिन 2 सवार पिकअप में ही फंस गए। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रियासत उर्फ भूरा और दूसरे ने असलम बताया। दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें टावरों से चोरी की गई बैटरियां मिलीं। धान चोरी के केस में तलाश थी भूरा की जिले के गांव आसन कलां खेत से 15 नवम्बर, 2023 की रात को 3 एकड़ की धान की चोरी हुई थी। Attack On Panipat Police

किसान सतबीर ने पुलिस को बताया था कि वह 15 नवम्बर की रात 10 बजे 4 किल्ले धान काटकर घर लौट गया था। 16 नवम्बर की सुबह जब खेत पर पहुंचा तो 3 किल्ले में धान गायब मिली और खेत में गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले थे जिससे चोर वाहन से फसल उठाकर ले गए। धान चोरी के केस में पानीपत पुलिस भूरा की तलाश में करनाल गई थी। Attack On Panipat Police

इतिहास में पहली बार ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’ की भव्य महाआयोजन, सात समुंदर पार इस देश की धरती पर स्थापित किया जाएगा IMPC का पहला त्रिशूल