India News (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape A 5-Year-Old Girl : थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को 18 घंटे के दौरान मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव इटावा बहराइच यूपी हाल किरायेदार गंगापुरी रोड निवासी राकेश के रूप में हुई है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Attempt To Rape A 5-Year-Old Girl
Attempt To Rape A 5-Year-Old Girl : 5 साल की बेटी को अपने साथ लोडिंग गाड़ी में बैठाकर कंपनी में गया था
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मूल रूप से यूपी निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया था कि वह कई सालों से पानीपत में किराये पर रह रहा है। यहा वह लोडिंग का काम करता है। 30 जून को 5 साल की बेटी को अपने साथ लोडिंग गाड़ी में बैठाकर कंपनी में गया था।
शीशे से केबिन में देखा तो राकेश उसकी बेटी के कपड़े निकालकर गलत काम करने की कोशिश कर रहा था
जहां उसने बेटी को केबिन में बैठा दिया और गाड़ी को लोडिंग करवाने लगा। इस दौरान उसने पीछे वाले शीशे से केबिन में देखा तो राकेश उसकी बेटी के कपड़े निकालकर गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में व्यक्ति की शिकायत पर बीएनएस की धारा 65(2), 62 व पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। Attempt To Rape A 5-Year-Old Girl