India News (इंडिया न्यूज), Mehandipur Balaji Darbar : पानीपत अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति के द्वारा 12 अप्रैल 18 अप्रैल तक श्री अवध धाम हनुमंत वार्षिक महोत्सव मनाया गया। 12 अप्रैल को श्री अवध धाम हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा ऐतिहासिक किले से ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया यात्रा के दौरान 5100 महिलाओं ने मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए अवध धाम मंदिर तक आई गई थी। Mehandipur Balaji Darbar
Mehandipur Balaji Darbar : 51 फीट के ध्वज में श्रद्धालुओं ने मन्नत के धागे बांधे थे
अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव सेवा समिति ने आयोजित इस कार्यक्रम में नगर की सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने अपना सद्भाव रखा। इस यात्रा के अंदर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी के हनुमान जी के साक्षात रूप में दर्शन और साथ ही 51 फुट का ध्वज का इस पवित्र यात्रा में सम्मिलित किया गया।
51 फीट के ध्वज में श्रद्धालुओं ने मन्नत के धागे बांधे थे। नगर के हजारों लोगों ने 51 फुट के ध्वज में रक्षा सूत्र कलावा बांधकर अपनी मन्नतें मांगी थी अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमत जन्मोत्सव समिति ने लोगों से आश्वासन दिया था और वादा किया था कि इस झंडे को मेहंदीपुर बालाजी ले जाया जाएगा। Mehandipur Balaji Darbar
मेहंदीपुर बालाजी जाकर पहले श्री बालाजी आश्रम में झंडे को ले जाया गया
वहां पर बालाजी के चरणों में चढ़ाया जाएगा और जो श्रद्धालुओं ने पावन पवित्र ध्वज के ऊपर मन्नत के धागे बांधे थे, वह मन्नत के धागे और मन्नते भगवान के दरबार तक ले जाए जाएंगे। अवध धाम सेवा समिति एवं अवध धाम हनुमत जन्मोत्सव समिति ने जो श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया था उसको आज पूरा करने के लिए 31 लोगों का जत्था मेहंदीपुर बालाजी गया। कुछ लोग अपने वाहनों से गए और कुछ लोग एक निजी बस के द्वारा उसे ध्वज को लेकर बड़े धूमधाम के साथ मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। मेहंदीपुर बालाजी जाकर पहले श्री बालाजी आश्रम में झंडे को ले जाया गया। Mehandipur Balaji Darbar
Mehandipur Balaji Darbar : लोगों ने 51 फुट के ध्वज को पुष्प एवं ताली बजाकर अभिनंदन किया एवं दर्शन किया
वहां के आचार्य एस सी पांडे के द्वारा वैदिक विधि के द्वारा पूजन किया गया इसके बाद अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं ने झंडे को बड़ी आस्था के साथ मेहंदीपुर बालाजी में भी नगर यात्रा निकाली गई 51 फीट का ध्वज मेहंदीपुर बालाजी में स्थानीय लोगों के लिए एवं दौसा निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। Mehandipur Balaji Darbar
वहां पर भी लोगों ने 51 फुट के ध्वज को पुष्प एवं ताली बजाकर अभिनंदन किया एवं दर्शन किया। मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर के सभा के सभी पदाधिकारी ने और मेंहदीपुर बालाजी मंदिर सभा के अध्यक्ष एवं कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रद्धा के साथ अर्पण करवाया। और इस ध्वज को हनुमान जी के चरणों में चढ़ाया गया। साथ ही मन्नत के धागे थे वह हनुमान जी के चरणों में अर्पित किए। ताकि लोगों ने जिस मन्नत को लेकर यह कलावा उस ध्वज के अंदर बंधे थे वह मनोरथ पूर्ण हो।
इस अवसर पर मौजूद रहे….
इस अवसर पर श्री अवध हनुमंत जन्मोत्सव के सहसंयोजक सुरेंद्र गर्ग, पूर्व पार्षद, समाजसेवी मुनीष जैन, मुकेश बोस, हिमांशु गौतम, डी.बी गोयल, विशाल वर्मा, भाजपा नेता प्रीतम गुर्जर, पार्षद पति अजय शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, किरण मलिक, मुकेश मित्तल, संदीप गर्ग सतीश धीमान, पूनम धीमान आदि मौजूद रहे। Mehandipur Balaji Darbar