India News (इंडिया न्यूज), Kalpana Rawat : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत के गांव जाजल की होनहार बेटी कल्पना रावत को यूपीएससी की परीक्षा में 75वां रैंक हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बड़ौली शनिवार को जाजल गांव में कल्पना रावत के घर पहुंचे। घर पहुंचने पर कल्पना रावत के परिवार एवं ग्रामीणों ने मोहन लाल बड़ौली का भव्य स्वागत किया। Kalpana Rawat

हार्ट अटैक के लक्षणों को गैस या एसिडिटी का दर्द समझ न करें नजरअंदाज, जानिए क्या कहते हैं डॉ संजय सेन

 

Kalpana Rawat

Kalpana Rawat : आईएएस अफसर हैं कल्पना के पति

बता दें कि कल्पना रावत यूपीएसी में पिछली बार भी सफलता के काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन वह साक्षात्कार में रह गई। कल्पना ने दृढ़ निश्चय कर फिर से तैयारी शुरू की और परिणाम स्वरूप इस बार कल्पना ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए 76वां रैंक हासिल किया। कल्पना के पति आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में बिहार के रोहतास जिले में एसडीएम के पद पर नियुक्त हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना रावत ने शानदार उपलब्धि प्राप्त करके हरियाणा के साथ-साथ सोनीपत का नाम रोशन किया है। कल्पना रावत ने कड़ी मेहनत से जो उपलब्धि हासिल की है वह युवाओं के लिए प्रेरित करने वाली है। Kalpana Rawat

 

Kalpana Rawat

Kalpana Rawat : पति ने इस परीक्षा की कोचिंग दी

कल्पना रावत मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनकी शादी 6 दिसंबर 2024 को बरेली निवासी और 2021 बैच के IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह से हुई थी। सूर्य प्रताप सिंह वर्तमान में बिहार के रोहतास जिले की डेहरी ऑन सोन तहसील में SDM पद पर तैनात हैं। शादी के बाद भी कल्पना ने अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा और तैयारी जारी रखी।
शादी के बाद उनके पति सूर्य प्रताप सिंह, जो खुद एक आईएएस हैं, उन्होंने उन्हें इस परीक्षा की कोचिंग दी, जिसके परिणानस्वरूप तीसरे प्रयास में उन्होंने न केवल परीक्षा पास की, बल्कि पूरे देश में 76वीं रैंक हासिल की। यह उपलब्धि उन्हें आईएएस अधिकारी के रूप में नई पहचान दिलाएगी। Kalpana Rawat