India News (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बहादुरगढ के रोहद टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार गाड़ी ने एक टोलकर्मी को बुरी तरह टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टोलकर्मी आरोपी की गाड़ी के बोनट पर लटका रहा लेकिन आरोपी ने  गाड़ी नही रोकी। कुछ दूर जाने के बाद बोनट से पकड़ ढीली होने पर टोलकर्मी भी गिर गया और गाड़ी भी दूर जाकर खेतों में पलट गई।

  • मौके पर हुई मौत
  • आरोपी हुआ फरार

‘लोगो को बेवकूफ बनाना बंद करे’, पंजाब सरकार पर बीजेपी नेता हुए हमलावर, सुना डाली खरीखोटी

मौके पर हुई मौत

इस घटना में टोलकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। दरअसल गुरुग्राम नम्बर की बलेनो गाड़ी बिना टोल दिए रोहद टोल को क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान टोल पर तैनात कर्मचारी संजय ने गाड़ी रोकने की कोशिश की। जिससे गुस्साए आरोपी गाड़ी चालक ने सीधा उसे टक्कर मार दी।

Arvind Kejriwal: प्रवेश वर्मा ने AAP सरकार पर लगाया घोटालों का आरोप, कहा- BJP की नई सरकार से दिल्ली में होगा तेज विकास

आरोपी हुआ फरार

टोल की सीसीटीवी में पूरी घटना कैद भी हुई है लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किसी से साझा नही की है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। आसौदा  थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

‘मर्यादा में रहने…’ महाकुंभ की मोनालिसा ने की बंद कमरे में ऐसी हरकत, वीडियो देख दंग रह लोग, दे डाली नसीहत