India News(इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Robbery Case Solved : हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में 11 मार्च को मास्टर दंपति के घर हुई लूट की वारदात को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया है कि घर में रहने वाले ताऊ के लड़के ने ही घर में लूट की साजिश रची थी और उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की वारदात के मास्टरमाइंड को तो गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसका दूसरा दोस्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गया आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर कुमारी सैलजा का बयान – कहा – ‘नशे की भेंट चढ़ रही हरियाणा की जवानी, ‘दूध-दही’ के खाने वाले हरियाणा को ‘नशे का अड्डा’ बना दिया 

  • ताऊ के लड़के ने ही घर मैं लूट की रची थी साजिश, आरोपी दीपक पर हत्या का मामला भी है दर्ज
  • जमानत पर आया हुआ था आरोपी, घर में बंधक बनाकर लूट को दिया था अंजाम

Bahadurgarh Robbery Case Solved : आभूषण और नकदी लूटने वाले मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया

बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च के दिन बहादुरगढ़ के पॉश सेक्टर 6 में दिनदहाड़े बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नकदी लूटने वाले मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी इसी घर में रहने वाला है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। दीपक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस लूट की वारदात की योजना बनाई थी।

  • आरोपी दीपक के दूसरे साथी पर भी हैं कई आपराधिक मामले दर्ज
  • फरार आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस
  • लूट के बाद स्कूटी छोड़ कर भाग गए थे आरोपी

Bahadurgarh Robbery Case Solved : ऐसे दिया वारदात को अंजाम

वारदात के समय वह घर से निकल गया, जिसके बाद उसका दूसरा दोस्त घर के अंदर दाखिल हुआ और दीपक के चचेरे भाई को बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार होकर गया था, लेकिन बाद में वह उस स्कूटी को वहीं छोड़कर फरार हो गया था। Bahadurgarh Robbery Case Solved

रोहतक में चुनावी रंजिश के चलते कातिलाना हमला, तोड़ डाले परचून विक्रेता के हाथ-पैर, दर्जनों युवकों ने जमकर मचाया उत्पात 

एक पर चल रहा अटेम्प्ट टू मर्डर का केस तो दूसरा भी पुलिस रडार पर

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी दीपक पर इससे पहले अटेम्प्ट टू मर्डर का भी एक केस चल रहा है और उसके जिस दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह पहले से ही पुलिस के रडार पर है। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक फरार आरोपी की पहचान गुप्त रखी हुई है।

  • चोरी की स्कूटी पर सवार होकर लूट के लिए आए थे आरोपी
  • चोरी का सामान लूटकर भागे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस

आरोपी मास्टरमाइंड के फरार दोस्त के पास ही है लूटा गया सामान

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि घर से लूटा गया सामान आरोपी मास्टरमाइंड के फरार दोस्त के पास ही है। उन्होंने दावा किया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है की जल्द ही दूसरे आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभावित स्थान पर छापेमारी कर रही है। Bahadurgarh Robbery Case Solved

हरियाणा की ये नदी वरदान से बनी अभिशाप, अचानक इस इलाके में आई खतरनाक बिमारी, मचा हाहाकार

कुरुक्षेत्र के जिला जेल की छत से मिली ऐसी चीज, चौंकीदार की फटी रह गईं आंखें, पुलिसकर्मियों के बीच मची अफरा-तफरी

हरियाणा को मई में मिलेगी नई मेट्रो, जानिए कहां से लेकर कहां तक चलेगी यह ट्रेन, लोगों का आवागमन होगा सुगम