India News (इंडिया न्यूज), Ban On firecrackers In NCR : जिलाधीश द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके प्रभावी कार्यान्यवन के लिए जिला में कमेटी गठित की गई है। जिला के साथ-साथ खण्ड स्तर पर यह कमेटी छापे के दौरान पाए गए सभी अवैध पटाखों को तुरंत जपत करेगी और मौके पर ही उनके विरूद्ध निपटान विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। Ban On firecrackers In NCR

Ban On firecrackers In NCR : कार्यालयों में भी करवाई जा सकती है शिकायत पंजीकृत

नियम 128 और सम्बंधित प्रावधानों के तहत अधिकृत अधिकारी जपती और निपटान की कार्यवाही करेंगे। इसको लेकर आम नागरिक लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के सम्बंध में एचएसपीसीबीआरओपीआरऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम, ट्वीटर/एक्स अकांउट एचएसपीसीबी पानीपत क्षेत्र(एचटीटीपीएस://एक्सडॉटकॉम/एचएसपीसीबीरिजन) और मोबाईल नम्बर 7015381240 पर भी व्हाट्सएप कर शिकायत की जा सकती है। इसके साथ-साथ उपायुक्त कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी-हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत और एसडीएम कार्यालयों में भी शिकायत पंजीकृत करवाई जा सकती है। Ban On firecrackers In NCR

दिल्ली की तरह ही पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रतिबंध को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर 12 दिसंबर, 2024 को पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, और यह प्रतिबंध अब भी जारी है। यह प्रतिबंध पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन मार्केटिंग, और वितरण पर लागू है। खास तौर पर एनसीआर राज्यों पर ये निर्देश सख्ती से लागू करने के आदेश है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को भी दिल्ली की तरह ही पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। Ban On firecrackers In NCR

प्रतिबंध तभी प्रभावी होगा जब एनसीआर क्षेत्र के अन्य राज्य भी ऐसे उपाय लागू करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह प्रतिबंध तभी प्रभावी होगा जब एनसीआर क्षेत्र के अन्य राज्य भी ऐसे उपाय लागू करेंगे। डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) निवासियों को प्रतिबंध का पालन करने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित करता है। सार्वजनिक जागरूकता और अनुपालन के लिए, सरकारें पर्यावरण के अनुकूल उत्सव विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। Ban On firecrackers In NCR

लोकमाता अहिल्याबाई के 300 वें जन्मोत्सव पर सोनीपत में कराई गई खेल प्रतियोगिता, मोहन लाल बड़ौली ने कहा एक ‘न्यायप्रिय शासक’ थी माता अहिल्याबाई