इंडिया न्यूज, रोहतक।
Bargadi Sacrilege Case पंजाब के फरीदकोट जिले के बरगाड़ी बेअदबी मामले को लेकर आज डेरामुखी रामरहीम से आज पूछताछ होगी। जिसको लेकर पंजाब पुलिस टीम रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची। बता दें कि 10 गाड़ियों के काफिले के साथ पंजाब पुलिस की टीम का नेतृत्व एसआईटी प्रमुख आईजी सुरिंदर पाल परमार कर रहे हैं। वहीं राम रहीम से पूछताछ के चलते पुलिस प्रशासन ने भी अधिक सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को जेल से बंदियों की जिला अदालत में पेशी रोक दी गई। साथ ही परिजनों से मिलाई बंद रखी गई है।

2015 का है मामला (Bargadi Sacrilege Case)

जानकारी के अनुसार 2015 में पंजाब के बरगाड़ी से करीब 5 किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे और बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे भी मिले थे जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। जिसको लेकर ही 25 अक्टूबर को एसआईटी की याचिका पर फरीदकोट की अदालत से राम रहीम के 29 अक्टूबर के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी हुए थे। इस मामले में आज सुनारिया जेल में राम रहीम से बेअदबी मामले में पूछताछ की जाएगी।

Also Read : मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

Connect With Us : Twitter Facebook