India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब द्वारा पानी छोड़े जाने के संबंध में तंज कसते हुए कहा कि ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पहले पानी बंद कर दिया और अब जब उनकी जनता ने इसके ऊपर एतराज किया तो कि यह पंजाब की संस्कृति के विरूद्ध है और हर जगह उनका विरोध हुआ क्योंकि पंजाब की संस्कृति रही है छबीलें लगाकर पानी पिलाने की। जबकि पंजाब के सीएम ने हरियाणा के हिस्से/हक का पानी छीन लिया था’’। Minister Anil Vij

Minister Anil Vij : हमें पता है कि हमें पानी की कितनी जरूरत है

विज ने पानी के महत्वता के बारे में कहा कि पानी का हमें पता है कि हमें पानी की कितनी जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि इनकी (आप पार्टी) माइलेज खत्म हो गई है और इसलिए इन्होंने पानी खोल दिया है। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के संबंध में कहा कि ‘‘संभलकर रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से’’। विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। Minister Anil Vij

यह बहुत ही खतरनाक

यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा के पकडे जाने तथा अन्य लोगों के पकडे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब एवं अन्य प्रदेशों से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों को पकडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है क्योंकि एक गीत में कहा गया है कि ‘‘संभलकर रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से’’।

विज का विपक्ष से सवाल- क्या विपक्ष को सेना पर भरोसा नहीं है क्या सेना झूठ कह रही है ?

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के साथ हुई जंग के संबंध में विपक्ष द्वारा लगाए जाने वाले आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि इस जंग के बारे में सबसे पहले सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है और यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी गई। उन्होंने सवाल खडा करते हुए कहा कि अगर ये (विपक्ष) लोग इस जानकारी को नहीं मान रहें हैं तो क्या इनको सेना पर भरोसा नहीं है क्या सेना झूठ कह रही है। Minister Anil Vij

Minister Anil Vij  : कुछ लोग रहते हिंदुस्तान में हैं परंतु हमदर्दी पाकिस्तान से

उन्होंने कहा कि विपक्ष का मतलब विरोध करना है और इतनी बड़ी सफलता हुई है। सेना ने आतंकवादियों के अड्डे तबाह कर दिए, पाकिस्तान के एयरबेस रनवे तबाह कर दिए तथा अन्य प्रणाली भी पाकिस्तान की बाधित की, जबकि उसकी सराहना करने की बजाए ये (विपक्ष) रोजाना उलटे ब्यान दे रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग रहते हिंदुस्तान में हैं परंतु हमदर्दी पाकिस्तान से है।

विपक्ष हिंदुस्तान को किसी भी हालत में खुश होते हुए नहीं देखना चाहता

विज ने कहा कि हमारी सेना ने जिस प्रकार से लडाई लडी, जिस प्रकार से सेना ने सटीक निशाने लगाए और पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को तबाह किया, ये सारे विश्व में बताने वाली बात है और क्यों न बताए। उन्होंने कहा कि विपक्ष हिंदुस्तान को किसी भी हालत में खुश होते हुए नहीं देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि ये देश की बुराई चाहते हैं और बुराई करते हैं और दूसरे देशों का हौसला बढ़ाते हैं। Minister Anil Vij

पाकिस्तानी जासूस नौमान पर बड़ा खुलासा, एसपी बोलें- ‘ये बड़े लेवल का जासूस नहीं’, इस वजह से बनाने लगा था वीडियो, खाते में ‘ज्यादा अमाउंट’ नहीं आया