India News (इंडिया न्यूज), Unrecognized Schools : हरियाणा के भिवानी में अब गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताले लटकने वाले है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल व एकेडमी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके लिए सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गेर मान्यता प्राप्त स्कूलों की जानकारी हासिल कर चुका है। Unrecognized Schools

PM मोदी करेंगे दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम देश का दौरा, IMEEC से लेकर कई मु्द्दों पर होगी चर्चा, जाने भारत के लिए क्यों खास होगी ये यात्रा?

Unrecognized Schools : 40 एकेडमी और 104 स्कूल ऐसे है जो गैर मान्यता प्राप्त है

भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग नहीं चाहता ही बिना मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चे पढ़े। उन्होंने बताया कि गेर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है। उन्होंने बताया की एकेडमी संचालक भी ऐसा ही करते है वे भी स्कूल में बच्चे का नाम होता है और ख़ुद बच्चा एकेडमी में जाता है जो की गेर क़ानूनी है। उन्होंने बताया 40 एकेडमी और 104 स्कूल ऐसे है जो गैर मान्यता प्राप्त है। Unrecognized Schools

गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से बंद हो जाएँगे

जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा की गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से बंद हो जाएँगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि है की वे गेर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चो के दाखिले ना करवाये। सुभाष शर्मा ने कहा की एकेडमी बच्चे का सर्वांगीण विकास नहीं करवा पाती है। ऐसे में बच्चो के भविष्य को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की उन्होंने क्लस्टर लेवल पर एक टीम बना दी है। Unrecognized Schools

क्यों और कैसे फ़ैल होती है किडनी? ये 5 कारण बन जाते है आपकी किडनी के खून के प्यासे और इस तरह हो जाता है काम करना बंद

Unrecognized Schools : एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है

इसके बाद अब जहां भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल या एकेडमी में उसे सोमावर को सील कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की इसके लिए प्रावधान ये भी है की उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान राम अवतार शर्मा ने कहा कि गेर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद होने चाहिए। उन्होंने बताया ये बच्चों के साथ धोखा करते है। Unrecognized Schools