India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले युवक के साथ कनाडा में बड़ा हादसा हो गया। युवक के दोस्तों ने उसके गायब होने की सूचना हैमिल्टन पुलिस को दी थी, जिसके बाद युवक का धव टोरेंटो झील में मिला, वहीं परिवार को अपने बेटे के लापता होने की सूचना 17 मई को मिली थी। युवक का शव जल्द ही भारत पहुंचेगा और उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। Bhiwani News
Bhiwani News : साहिल को विदेश भेजने में करीब 40 लाख रुपए खर्च हुए
जानकारी मुताबिक मूल रूप से चरखी दादरी जिले के गांव डोहका हरिया और वर्तमान में भिवानी जिले के गांव नंदगांव के रहने वाले साहिल का शव कनाडा के टोरंटो पुलिस को वहां की एक झील में मिला है। नंदगांव निवासी कमल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के सेना से रिटायर्ड हवलदार हरीश कुमार का एक होनहार बेटा साहिल कुमार बड़े सपने लेकर पढ़ाई के लिए कुछ महीने पहले कनाडा के एक शहर टोरंटो में गया था। मुकेश कुमार ने बताया कि साहिल को विदेश भेजने में करीब 40 लाख रुपए खर्च हुए हैं, जिसमें परिवार की पूरी जमा पूंजी खर्च हो गई। Bhiwani News
परिवार टूट चुका है, बेटे के शव के इंतज़ार में है
साहिल के पिता हरीश कुमार ने बेटे को कनाडा भेजने के लिए अपना प्लाट भी बेच दिया और अपनी रिटायरमेंट के दौरान मिली पूंजी को भी लगा दिया, लेकिन 17 मई को ही उन्हें साहिल के लापता होने की सूचना मिली थी। उस दिन से परिवार ने अपनी पूरी ताकत के साथ अपने बेटे को ढूंढवाने में लगा दी, लेकिन जब हैमिल्टन की पुलिस द्वारा साहिल का शव टोरंटो शहर में बनी एक झील से मिलने की सूचना दी गई, उसके बाद से परिवार टूट चुका है, बेटे के शव के इंतज़ार में है। Bhiwani News