India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को बिजली निगम द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, इस शिविर में न केवल बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाती हैं, बल्कि मौके पर निवारण किया जाता है। इसी शृंखला में आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम भिवानी द्वारा निगम परिसर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 20 शिकायतें प्राप्त हुई। Bhiwani News

Bhiwani News : आंधी तूफान में 700 पोल टूट चुके

जानकारी देते हुए एसई विनोद पुनिया ने बताया कि बिजली व बिलिंग को लेकर 3-4 समस्याएं, जो मौके पर निपटाई गई। इसके अलावा कुछ समस्याएं पिछले दिनों आए आंधी-तूफान में टूटे पोल, तार इत्यादि को लेकर थी। आंधी तूफान में 700 पोल टूट चुके है, जिसमे खेती से सम्बंधित 7 लाइन व  झोझू प्लांट बंद है जिसे दुरुस्त करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि शहर की बिजली सुचारू रूप से चल रही है।

उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई कि आंधी तूफ़ान से सम्बंधित समस्याएं की शिकायत 1912 पर कर सकते हैं और साथ ही उनके द्वारा एक व्हाट्सएप नम्बर 8813999708 जारी किया गया है उस पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Bhiwani News

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा – हिंदुओं को बचाने के लिए हिंदुओं को होना होगा ‘एकजुट’, एक हाथ में गीता, दूसरे में संविधान दोनों जरूरी