India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : हरियाणा के भिवानी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव में आये पति ने अपने ही बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी, और फिर खुद जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की, जहां गंभीर हालत में उसे भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों बच्चों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। Bhiwani News

Bhiwani News : उसको लगा था कि बच्चे उसकी योजना में शामिल नहीं होंगे

जानकारी मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत 8 मई को हुई थी, जिसके बाद से वह गहरे मानसिक तनाव में था और उसने खुद सुसाइड करने की योजना बनाई, लेकिन बच्चों के बारे में सोचकर उनको भी साथ लेकर मरने का प्लान बनाया।

उसने बताया कि उसको लगा था कि बच्चे उसकी योजना में शामिल नहीं होंगे, इसलिए उसने पहले आम के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर बच्चों को बेहोश किया, और फिर उनका गला दबा दिया। इसके बाद उसने पहले बच्चों की नब्ज और सांसें चेक कीं, जब तसल्ली हो गई कि वे मर चुके हैं, तो उनके शवों को बांधा और खुद भी दो जहर की गोलियां खा लीं। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। Bhiwani News

‘सपने’ लेकर पढ़ाई के लिए कुछ महीने पहले कनाडा गया था युवक, टोरंटो की झील में मिला शव, सदमे में परिजन