India News (इंडिया न्यूज), Bhupendar Singh Hooda : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विनय नरवाल के परिवार के बीच शोक व्यक्त करने पहुँचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा पूरे देश में इस घटना का रोष पूरा देश चाहता है इस मामले की जांच भी हो कई जगह चूक हुई है और जो आतंकवादी है उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हम सभी देशवासियों की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। इस खूनी वारदात के बाद दिल दहल गया है।
Bhupendar Singh Hooda : इस खूनी वारदात के बाद दिल दहल गया
करनाल के हमारे नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की इस क्रूर हमले में जान चली गयी। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करने आज परिवार के बीच पहुंचे हैं। निहत्थे व निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले हैवानों को देश की सेना जल्द ही मुंहतोड़ जवाब देगी। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। Bhupendar Singh Hooda
Bhupendar Singh Hooda : पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट
पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों पर किए गए बर्बर हमले की भर्त्सना करता हूं। यह क्रूर कृत्य सरासर कायरता और घोर अमानवीयता है। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। हमले में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। Bhupendar Singh Hooda
Bhupendar Singh Hooda
हिंदुस्तान ने जो भी कदम उठाए हैं वह बिल्कुल ठीक उठाए
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा आतंकवादियों में इतनी दहशत होनी चाहिए टूरिस्ट पर हमला करना बहुत ही निंदनीय है। सरकार ने जो भी एक्शन लिए हैं और ज्यादा एक्शन सरकार को लेने चाहिए सबसे सख्त कार्रवाई सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ करनी चाहिए घटना स्थल पर इंटेलिजेंस का फेलियर रहा वह सब कुछ जांच का विषय है। ऐसी घटना दोबारा से ना घटे के लिए सरकार को और ज्यादा सख्त कदम उठाने चाहिए परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया है। हिंदुस्तान ने जो भी कदम उठाए हैं वह बिल्कुल ठीक उठाए हैं। Bhupendar Singh Hooda