India News (इंडिया न्यूज), Bhupender Hooda On Pakistani Spy : हाल ही में हरियाणा के पानीपत, कैथल और हिसार से स्थानीय पुलिस ने एक युवती समेत तीन जासूसों को गिरफ्तार किया है, तीनों पर आरोप है कि अपने देश की ख़ुफ़िया जानकारियां, ऑपरेशन सिन्दूर से संबंधित और सेना आदि से संबंधित जानकारियां आईएसआई के एजेंटों के साथ साझा कर रहे थे।

इस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश से ऐसे युवाओं का पकड़ा जाना यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले की बहुत ही गहराई से जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसना चाहिए। Bhupender Hooda On Pakistani Spy

Bhupender Hooda On Pakistani Spy : उन सवालों के जवाब आज पूरा देश ही जानना चाहता

पूर्व सीएम हुड्डा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सवालों के जवाब आज पूरा देश ही जानना चाहता है। इसलिए ही संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि सभी सवालों के जवाब जनता के सामने आ जाए। वहीं सीजफायर को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह बयान बाजी कर रहे हैं उसकी सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। Bhupender Hooda On Pakistani Spy

Bhupender Hooda On Pakistani Spy : कानून किसी को भी हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं

वहीं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के वायरल वीडियो पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर ही काम करना चाहिए। कानून किसी को भी हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि स्पीकर मिड्ढा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अधिकारी का हाथ पकड़ कर लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। Bhupender Hooda On Pakistani Spy

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का बड़ा ऐलान- रेवाड़ी में खोला जाएगा प्रदेश का ‘सबसे बड़ा’ सिविल अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में मरीज रेफर करने के ‘नियमों’ में भी जल्द होगा बदलाव