India News (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरा यकीन था कि इस बार उनकी जीत पक्की है, लेकिन कांग्रेस को मिली हार ने कई दिग्गजों को हैरान कर दिया था। आपको बता दें हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की और कांग्रेस बिन बजाती हुई रह गई। वहीँ अब निकाय चुनाव से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने ऐसा बयान दे दिया है जो चौंकाने वाला है। अपने इस बयान में इन्होने जनता को ना कहकर किसी और को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया है। आइए जान लेते हैं कि हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार किसको ठहराया।

  • हार की बताई वजह
  • हुड्डा बोले EVM का सारा कुसूर

Bhojpur Crime: दूल्हा-दुल्हन जयमाला में थे व्यस्त, अचानक से शुरू हो गई फायरिंग! वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हार की बताई वजह

हार के बाद बयान देते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, उन्हें जनता ने नहीं बल्कि मशीन, मनी और मैनिपुलेशन ने हराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हुड्डा ने निकाय चुनाव में भी ईवीएम के बजाय पेपर बैलेट से चुनाव कराने की मांग रखी थी। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि, हमें लोगों ने नहीं हराया बल्कि मशीन, मनी और मैनिपुलेशन ने हराया है।

4 बीमारियों का काल है ये हरी चीज, इन चार लोगों ने कर लिया जो सेवन बन सकता है काल!

हुड्डा बोले EVM का सारा कुसूर

इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि, चुनाव से एक दिन पहले तक वोट बनते रहे हैं। करण दलाल साहब की कमेटी की रिपोर्ट में सबकुछ है। नगर निगम चुनाव में भी हमने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी। अब तो वीवीपैट भी नहीं लगा रहे। जबकि यह सुप्रीम कोर्ट की गाइइ लाइंस हैं। आगे हुड्डा ने कहा कि, ईवीएम सुरक्षित नहीं है। ट्रंप ने भी पेपर बैलेट का समर्थन किया है। भाजपा और कांग्रेस के वोट शेयर में मामूली सा अंतर था। उन्हें 39.94 फीसदी वोट मिले, जबकि हमें 39.09 फीसदी।

Bhojpur Crime: दूल्हा-दुल्हन जयमाला में थे व्यस्त, अचानक से शुरू हो गई फायरिंग! वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी