इंडिया न्यूज, कुरुक्षेत्र।
एक तरफ फेस्टिवल सीजन चल रहा है और ऊपर से जानी नुकसान हर किसी को सदमे में डाल सकता है। जी हां, कुरुक्षेत्र में एक्सिडेंट में 5 युवकों की मौत से सबको हिलाकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के गांव नलवी के निकट सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई। पांचों युवक कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहाबाद की तरफ जा थे और जैसे ही वह गांव नलवी के निकट पहुंचे तो अचानक कार चालक नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान कार सीधे सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में मौके पर ही पांच युवकों ने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंच पुलिस ने की कार्रवाई शुरू (Big Accident In Kurukshetra)
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर वासी अंकित पुत्र गुलाब सिंह, बृजपाल पुत्र धर्मपाल, गांव जैनपुर वासी गुरमीत पुत्र नसीब सिंह, गांव गौरीपुर गोल्डी पुत्र धर्मपाल और गांव नलवी वासी विशाल पुत्र मदन के रूप में हुई है।
Also Read : Hyderabad Accident : बेकाबू ट्रक ने आटो को कुचला, छह की मौत
Also Read : POP Factory में जला रहे थे पटाखे, धमाके में 2 की मौत
Connect Us : Facebook Twitter