India News(इंडिया न्यूज़), Big accident in Panipat : पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है जहां करंट लगने से पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी को भी करंट लग गया, लेकिन गनीमत रही वह बच गई।
हरियाणा में ओलों का दिखा कहर, किसानों का हुआ भारी नुक्सान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गाटर घर के बाहर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गया
जानकारी के अनुसार पिता निर्माणाधीन मकान में दूसरी मंजिल पर लोहे के गाटर पर चढ़ रहा था। इसी दौरान गाटर घर के बाहर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गया, जिससे पिता को करंट लग गया। यह देख पिता को बचाने आई बेटी (13) भी इसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता-पुत्री को बचाने बड़ी बेटी भी आई, उसे भी करंट लग गया लेकिन झटके ने उसे दूर फेंक दिया।
होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम खून हुआ घर
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मोहम्मद वसी उद्दीन (47) और नेहा (12) के रूप में हुई है। वहीं, जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि रिहाज ने बताया कि वसी उद्दीन उसके खाला लगते थे। वे चार बच्चों के पिता थे। उन्होंने करीब 3 साल पहले करीब 35 गज का प्लॉट खरीदा था। जिसमें एक पोर्शन वह बड़े बेटे की शादी की वक्त करीब एक साल पहले बना चुके थे। अब उनके दूसरे बेटे की शादी है। जुलाई माह में शादी होनी है। इसी को देखते हुए दूसरे पोर्शन को बनाया जा रहा था।