India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने सेक्टर 25 गंदा नाला पुलिया के पास कैंटर चालक नशा तस्कर को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 28 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है। एंटी व्हीकल थैफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड स्थित मलिक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी। Drug Smuggler Arrested
Drug Smuggler Arrested : सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 गंदा नाला पुलिया के पास नाकाबंदी शुरू कर दी
टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की अशोक विहार कॉलोनी निवासी बलबीर कैंटर पर ड्राईवरी करने के साथ नशा बेचने का अवैध काम करता है। अशोक कैंटर के केबिन में चुरापोस्त छुपाकर जिमखाना कल्ब सेक्टर 25 की और से जीटी रोड की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 गंदा नाला पुलिया के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सेक्टर 25 की और से एक पानीपत नंबर का कैंटर आता दिखाई दिया। Drug Smuggler Arrested
वजन करने पर 28 किलो 100 ग्राम पाया
पुलिस टीम ने चालक को इशारा कर कैंटर को रूकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बलबीर पुत्र बोधराम निवासी कुटानी रोड अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैंटर की तलाशी ली तो केबिन में ड्राइवर सीट के पास प्लास्टिक कट्टा रखा मिला। प्लास्टिक कट्टे को खोलकर देखा तो भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरा पोस्त का वजन करने पर 28 किलो 100 ग्राम पाया गया।
Drug Smuggler Arrested : 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह बरामद चूरा पोस्त को राजस्थान से कम कीमत पर खरीदकर पंजाब में बेचने के लिए लाया था। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Drug Smuggler Arrested