India News (इंडिया न्यूज़), Panipat Illegal clinics sealed : स्वास्थ्य विभाग पानीपत की और से शिकायत के आधार पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई और गढ़ी बेसिक व रिसपुर रोड स्थित दो क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि गढी बेसिक व सनौली खुर्द रिसपुर रोड पर स्थित दो क्लीनिकों को चलाने वाले संचालक के पास किसी प्रकार के कोई कागजात नही है और उक्त दोनों क्लिीनिक अवैध रूप से चलाए जा रहे है।
Panipat Illegal clinics sealed : टीम ने दोनों क्लीनिक को सील कर दिया
जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की और से टीम गठित कार्यवाही करते हुए गढी बेसिक व सनौली खुर्द स्थित दोनों क्लीनिक पर छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों में से कोई भी क्लीनिक संचालक मौके पर नही मिला और ना ही उन्होंने टीम का फोन उठाया। क्लीनिक पर मौजूद कर्मचारियों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए और क्लीनिक अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों क्लीनिक को सील कर दिया।
अब दोनों को नोटिस दिया जाएगा
अब दोनों को नोटिस दिया जाएगा। इस दौरान टीम मेें ड्रग इंस्पेक्टर डा.संजय, डा.पवन, डा. दीपक सैनी आदि अनेक मौजूद रहे। इस विषय में रिसपुर रोड सनौली स्थित विश्वास अस्पताल के संचालक मो.शहजाद का कहना है कि उसका फि जियोंथरैपी का डिप्लोमा वहां पर भी और उसने बीएएमएस किया हुआ है। जिसका रजिस्ट्रेशन लेने के लिए वो लखनऊ आया हुआ था।