प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Big Action By Municipal Corporation Karnal : करनाल नगर निगम ने संपत्ति कर की वसूली को लेकर एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की संपत्ति कर शाखा के प्रवर्तन दल ने 17 पेट्रोल पंप संचालकों को अटैचमेंट नोटिस जारी करते हुए सोमवार तक बकाया टैक्स जमा कराने की अंतिम चेतावनी दी है। इन पंपों पर कुल ₹49.19 लाख की राशि बकाया है। यह जानकारी नगर निगम की आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शनिवार को दी। Big Action By Municipal Corporation Karnal

Big Action By Municipal Corporation Karnal : नगर निगम अब इन पर कुर्की की कार्रवाई के मूड में

डॉ. शर्मा ने बताया कि पहले निगम क्षेत्र के कुल 27 पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें से 10 पंप संचालकों ने टैक्स अदा कर दिया। मगर शेष 17 संचालकों ने कोई रुचि नहीं दिखाई, जिससे नाराज़ होकर नगर निगम अब इन पर कुर्की की कार्रवाई के मूड में है। उन्होंने कहा कि इन सभी डिफाल्टरों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए, यहां तक कि निगम की टीम ने व्यक्तिगत रूप से पंपों पर जाकर भी नोटिस दिए और टैक्स जमा करने की अपील की।

बड़े निजी स्कूलों पर भी कार्रवाई होगी

इसके बावजूद बकाया राशि जमा न होने पर अब निगम ने इन 17 पेट्रोल पंपों पर कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। यदि सोमवार तक कर जमा नहीं होता, तो यह कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि पेट्रोल पंपों के बाद, बड़े निजी स्कूलों पर भी कार्रवाई होगी, जिन पर 5 लाख रुपये से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। Big Action By Municipal Corporation Karnal

इन पेट्रोल पंपों पर होगी कार्रवाई

  • 1. इंडियन ऑयल, प्रीतम नगर जी.टी. रोड – ₹1,32,458
  • 2. भारत पेट्रोलियम, एलआईसी कॉलोनी – ₹81,388
  • 3. इंडियन ऑयल, सेक्टर-14 – ₹5,48,527
  • 4. इंडियन ऑयल, केएफसी रेस्टोरेंट के पास – ₹7,16,903
  • 5. इंडियन ऑयल, आज़ाद नगर – ₹44,339
  • 6. भारत पेट्रोलियम, नई अनाज मंडी जी.टी. रोड – ₹26,701
  • 7. एचपी, तहसील मार्केट – ₹45,476
  • 8. इंडियन ऑयल, नसीबपुरा – ₹72,197
  • 9. भारत पेट्रोलियम, अर्जुन नगर – ₹37,403
  • 10. भारत पेट्रोलियम, सेक्टर-9 – ₹62,975
  • 11. एस्सर, उत्तम नगर – ₹1,47,315
  • 12. एचपी, पुरानी तहसील मार्केट – ₹5,39,678
  • 13. एचपी, विकास कॉलोनी – ₹67,815
  • 14. इंडियन ऑयल, रामदेव कॉलोनी – ₹22,04,366
  • 15. इंडियन ऑयल, एचएसआईआईडीसी सब्ज़ी मंडी – ₹1,19,817
  • 16. इंडियन ऑयल, सेक्टर-3 एचएसआईआईडीसी – ₹38,489
  • 17. इंडियन ऑयल, कुटिया रोड सेक्टर-12 – ₹33,227

नगर निगम का बकाया टैक्स करोड़ों रुपये में

नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का बकाया टैक्स करोड़ों रुपये में है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी दोनों संस्थाएं शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि बकायादार समय रहते कर अदा करें ताकि शहर के विकास कार्यों में बाधा न आए और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। Big Action By Municipal Corporation Karnal

‘बिजली बिल’ को लेकर भाई की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, घर की कुंडी बंद कर कुदाल से सिर पर वार कर दिया था वारदात को अंजाम