• अदालत में पेश कर 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया
  • भ्रूण हत्या की वारदातों में शामिल अन्य गिरफ्तारियां अभी बाकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Foeticide Case : ख़बर हरियाणा में सोनीपत से सामने आ रही है कि जहां एक ऐसे युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जो भ्रूण हत्या में इस्तेमाल होने वाली किट बेचने का ऑनलाइन धंधा करता था और बदले में मोटी रकम वसूल किया करता था।

सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने फर्जी ग्राहक बनकर आरोपी जब वह किट खरीदी तो गैर कानूनी धंधे का खुलासा हुआ। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान रितेश मंडल उर्फ गोलू जोकि भाद्रपुर बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Foeticide Case : वेबसाइट के जरिए MTP किट बेचता था

डीसीपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी Maa Tara Market और Unique Market नाम से दो वेबसाइट चलाकर यह अवैध कारोबार कर रहा था। आरोपी www.maataramarket.in और www.indiamarketto.com वेबसाइट के जरिए MTP किट बेचता था। ग्राहकों से ऑनलाइन ऑर्डर लेकर वह कोरियर के माध्यम से यह दवाइयाँ भेजता था। आरोपी के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत, यमुनानगर, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और जींद में मामले दर्ज किए गए हैं।

अलग-अलग जगह भी है मामले दर्ज

हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर-27 थाना में धारा: 123, 125, 3(5), 61, 88, 91, 92, 318(4) BNS एक्ट 2023 एवं MTP एक्ट 1971 की धारा 3, 4, 5 मामला दर्ज हुआ था। जगाधरी यमुनानगर में -सेक्टर-17 थाना में 16 फरवरी 2025 को भी मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के रिमांड अवधि के दौरानी आरोपी कर सकता है कई खुलासे

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानेसर सिटी थाना में धारा: 123, 125, 3 (5) समेत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-40 थाना मैं भी मामला दर्ज हुआ है। 27 फरवरी को सिविल लाइन थाना जींद में भी मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह MTP किट कहाँ से खरीदता था और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। पुलिस के रिमांड अवधि के दौरानी आरोपी कई खुलासे कर सकता है।

सीएम सैनी ने टोहाना में भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, कहा- विकास को नॉन-स्टॉप रफ्तार देने के लिए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं

जींद के जुलाना पहुंचे मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, कांग्रेस पर साधा निशाना, विनेश फोगाट को बताया ‘लापता नेता’