• घनघस खाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश मांडी के द्वारा गोल्डन गर्ल नीतू घनघस, खुशी, कोमल, ज्योति, भूरिया और प्रदीप घनघस को किया गया घनघस रत्न से सम्मानित

India News (इंडिया न्यूज), Ghanghas Khap : घनघस खाप का कोई भी युवा अपने गोत्र की लड़की के साथ शादी करेगा या लिव इन में रहेगा तो घनघस खाप उसकी सामाजिक रूप से अपराधी मानकर उसका सामाजिक बहिष्कार करने के साथ-साथ खाप की ओर से उसको दंडित करने का काम किया जाएगा। उक्त फैसला घनघस खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार घनघस ने घनघस खाप के समालखा (पानीपत) में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लिया।

Ghanghas Khap : व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत कोई भी परिवार मृत्यु भोज करेगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा

घनघस खाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश मांडी के द्वारा किवाना रोड घनघस फार्म पर आयोजित करवाए गए राष्ट्रीय घनघस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार घनघस ने संबोधित करते हुए कहा कि घनघस खाप की ओर से एक प्रस्ताव पास किया गया है कि कोई भी घनघस खाप का युवा खाप की किसी भी की बेटी के साथ शादी करेगा या लिव इन में रहेगा तो उसका घनघस खाप विरोध करेगी।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसके अलावा घनघस खाप में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत कोई भी परिवार मृत्यु भोज करेगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा। प्रेम कुमार घनघस में यह भी कहा कि समाज में फैली विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए केवल एक गांव या एक प्रदेश ही नहीं व राष्ट्र स्तर पर जागरूक करने का काम किया जाएगा।

जो बेटी का भात नहीं भर सकते हो तो घनघस खाप इसकी जिम्मेवारी उठाने का काम करेगी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज में चाहे शराब के नशे की बात हो या अन्य किसी भी प्रकार के नशे की बात हो उसको दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा। घनघस खाप के प्रदेश अध्यक्ष काला शेखपुरा ने भी उपस्थित घनघस खाप के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घनघस खाप बच्चों को पढ़ने और लिखने के अलावा खेल की ओर ध्यान करने के साथ-साथ समाज में फैली विभिन्न उपायों को दूर करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि घनघस खाप में कोई भी ऐसा परिवार हो जो बेटी का भात नहीं भर सकते हो तो घनघस खाप इसकी जिम्मेवारी उठाने का काम करेगी, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि घनघस खाप का कोई भी बच्चा शिक्षा और खेल में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा तो उसको भी घनघस खाप की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

सामूहिक कार्य को करने के लिए एक मंच तैयार करेंगे

घनघस खाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक नरेश मांडी ने भी कहा कि घनघस खाप समाज के हित के लिए निरंतर काम कर रहा है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन करवाने का हम सभी का उद्देश्य है कि हम सभी घनघस खाप एक सूत्र में बंधकर एक परिवार की तरह रहे। नरेश मांडी ने यह भी कहा कि जब हम किसी भी कार्य को करने के लिए इकट्ठे होंगे और सामूहिक कार्य को करने के लिए एक मंच तैयार करेंगे तो निश्चित रूप से घनघस खाप दिन दोगुनी रात चौगुनी करेगा, इसलिए सभी घनघस खाप के लोग भाईचारे को बढ़ाने और आपसे प्रेम बनाने का प्रयास करें।

खेलों में मैडल जितने वालों को किया सम्मानित

इस अवसर पर घनघस खाप की ओर से बॉक्सिंग के खेल में इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली गोल्डन गर्ल नीतू घनघस, इंटरनेशनल रेसलर कोमल सीसर नरवाना, पहलवान खुशी धनाना भिवानी, सोशियोलॉजी में ऑल इंडिया स्तर पर नेट की परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाली नरवाना के डाकल गांव की बेटी ज्योति, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रदीप घनघस डाकल नरवाना के अलावा सीसर डाकल नरवाना के हरियाणा स्टाइल कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी भूरिया समेत शिक्षा और खेलों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बेटे और बेटियों को कार्यक्रम के आयोजक और घनघस खाप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश मांडी, काला शेखपुरा और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार घनघस के द्वारा सम्मानित करने का भी काम किया गया।

पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा पगड़ी पहनकर सम्मानित किया

कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गायक संजय मांडी और रमेश कलावड़िया के द्वारा पुराने इतिहासों से जुड़ी और धार्मिक रागनियों के द्वारा मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त घनघस खाप की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश मांडी का घनघस खाप के प्रदेश अध्यक्ष काला, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम घनघस व अन्य पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अनिल दब्दुआ मेरठ, अवतार सिंह पंजाब, राजबीर घनघस, जसबीर घनघस, मोनी घनघस, डॉ. धर्मबीर व रोहतास के अलावा काफी संख्या में घनघस खाप के हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से भी पदाधिकारी और सदस्य आए हुए थे। कार्यक्रम का मंच संचालन घनघस खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता नफे सिंह के द्वारा किया गया।

MBBS परीक्षा घोटाले की खुल रही परतें, 41 में से 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 6 लाख रुपए और पेपर सिलाई मशीन बरामद

फाइबर फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, स्कूल तक पहुंची आग की लपटें, तुरंत छुट्टी घोषित की