India News (इंडिया न्यूज़), Income Tax Raid : हरियाणा के सोनीपत में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय, कारोबारी अमित जैन और मनोज दलाल, मोनू राठधना, जयकुँवार खत्री के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स अधिकारी तीनों के घरों और कार्यालयों में दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।
Income Tax Raid : अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर तैनात
जानकरी मुताबिक़ नीरज आत्रेय, अमित जैन और मनोज दलाल प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। अमित जैन ने खरखोदा, गोहाना, कुंडली और सोनीपत में इंडस्ट्रियल जोन में प्लॉटिंग का काम किया है, जिसे लेकर आयकर विभाग जानकारी जुटा रहा है। वहीं छापेमारी के दौरान जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर तैनात हैं।
बाहरी व्यक्ति की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित
किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।हालांकि, इस मामले में अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। आयकर विभाग द्वारा प्रॉपर्टी से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित टैक्स चोरी की जांच की जा रही है।
हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर टिकी नजरें, यहां मतदान इस-इस तारीख को…