India News (इंडिया न्यूज़), Dowry Demand Dispute : हरियाणा के गुरुग्राम में एक शादी में दहेज की मांग को लेकर हंगामा होने का बड़ा मामला सामने आया है। दूल्हे के परिवार ने फॉर्च्यूनर कार और 51 लाख रुपये नकद की मांग कर दी, जिससे लड़की पक्ष काफी नाराज हो गया। गुस्साए परिजनों ने बारात को करीब 15 घंटे तक रोककर रखा। इतना ही नहीं अब लड़का पक्ष को न सिर्फ पहले दी गई कार और रकम लौटानी पड़ी, बल्कि 73 लाख रुपये नकद भी देने पड़े। यह रकम मौके पर ही जमीन और प्लॉट गिरवी रखकर चुकाई गई।
Dowry Demand Dispute : आखिर शादी समारोह में कैसे बढ़ गया विवाद?
लड़की के पिता सेवाराम निवासी भांगरौला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गांव जुडोला निवासी मोहित (MBBS डॉक्टर) से तय हुई थी। 25 फरवरी की रात बारात भांगरौला गांव में पहुंची। जब नीम चढ़ाई और वारफेर की रस्म चल रही थी, तभी लड़के के चाचा ने अचानक एक महिला को धक्का मारा और एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग कर दी।
लड़की पक्ष के मना करने पर लड़के पक्ष ने बारात वापस ले जाने की धमकी दी तो सरपंच और अन्य लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। आरोप है कि लड़के के भाई ने लड़की को लात मारी और बाराती मारपीट कर भाग गए। भागते समय कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग भी की।
हरियाणवी सॉन्ग राइटर अनिल का अपहरण, बदमाशों ने दो घंटे तक गाड़ी में घुमाया, पहले की मारपीट और फिर…
गिरवी रखनी पड़ी जमीन और मकान
वहीं समझौते के तहत लड़का पक्ष को 73 लाख रुपये लौटाने पड़े। चूंकि उनके पास रकम नहीं थी, इसलिए चार कनाल जमीन और 220 गज के प्लॉट के दो मंजिला मकान को गिरवी रखना पड़ा। मामले में खेड़की दौला थाना पुलिस के सामने लिखित समझौता हुआ। दोनों पक्षों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।
हरियाणा निकाय चुनाव से क्यों गायब हो गया चौटाला परिवार? किसी समय रहता था इनका भी दबदबा
पुलिस का बयान
मानेसर के एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो चुका है और किसी भी पक्ष ने पुलिस कार्रवाई की मांग नहीं की है। उन्होंने बताया कि खेड़कीदौला थाना के अंतर्गत गांव भांगरौला में लड़का व लड़की पक्ष के बीच कहासुनी होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।