India News (इंडिया न्यूज), Bijendra Sandhu Murder Case : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में संविधान और कानून के दायरे में शायद ही ऐसा कोई दूसरा उदाहरण मिलेगा, जहां मृत्युपूर्व बयान के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित किसान परिवार की साथ भारी अन्याय हुआ है। Bijendra Sandhu Murder Case

  • किसान बिजेंद्र संधू की हत्या के पूरे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो : दीपेन्द्र हुड्डा
  • प्रदेश में संविधान और लोकतांत्रिक शासन की किस तरह बदहाली हो चुकी है ये घटना उस बदहाली की जीती-जागती तस्वीर : उदयभान

Bijendra Sandhu Murder Case : जब अन्याय चरम पर पहुंचा तो यह घटना घटी

पीड़ित किसान परिवार ही नहीं लोगों का भी मानना है कि सत्ता में बैठी भाजपा से आरोपी कंपनी की करीबी है। कंपनी द्वारा पिछले कई महीनों से प्रशासन से मिलीभगत करके किसानों का हक मारा जा रहा था और जब अन्याय चरम पर पहुंचा तो यह घटना घटी। इस तरह की गुंडागर्दी और धक्काशाही और का उदाहरण पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगा। जनता में ये धारणा है कि सत्तारुढ़ दल से आरोपी कंपनी की नजदीकी है। इसलिये प्रशासन से मिलीभगत करके किसानों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। मौजूदा प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है।

हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो

उन्होंने मांग करी कि तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी हो और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो। ताकि पूरे मामले में सबकी भूमिका सामने आये और पता चले कि आरोपियों के तार कहां कहां से जुड़े हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रशासन या सत्तारुढ़ दल ये न समझे कि पीड़ित परिवार अकेला है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम चुप नहीं बैठेंगे। हम हर स्तर पर आवाज उठायेंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोपरि है। Bijendra Sandhu Murder Case

Bijendra Sandhu Murder Case : वो अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि 2 जून को किसान निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू की वीभत्स हत्या हुई थी। मरने से पहले मृतक किसान ने बयान दिया है लेकिन बीजेपी सरकार के लिए शर्म की बात है कि वो अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कंपनी के कर्मचारी या मालिक से भी कोई पूछताछ नहीं हुई न तो प्रशासन ने पीड़ित किसान परिवार की कोई सुध ली।

नियमों को ताख पर रखकर कंपनी की मदद की

प्रशासन से सारे नियमों को ताख पर रखकर कंपनी की मदद की। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में संविधान और लोकतांत्रिक शासन की किस तरह बदहाली हो चुकी है ये घटना उस बदहाली की जीती-जागती तस्वीर है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया है उसमें मुख्यमंत्री के दफ्तर तक तार जुड़े होने की आशंका दिखाई देती है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बलबीर बाल्मिकी, पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, महेंदर कादयान, विरेन्दर शाह, सचिन कुंडू, जयदीप धनखड़, पूर्व विधायक खुशीराम जागलान, सुरेंदर नरवाल, महिपाल सूबेदार, शौर्यवीर, धर्मेन्द्र अहलावत, संदीप कौशिक, राजेश वैद्य, सतपाल रोर, पराग गाबा, राम शरण भोला, सुमित घनघस, जितेंद्र, दीपक खटकर, बिजेंदर कुटानी, प्रियांश मलिक आदि मौजूद रहे। Bijendra Sandhu Murder Case

अंबाला के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल चलाने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लिया संज्ञान, खेल मंत्री गौरव गौतम से की बात, जल्द चालू होगा स्विमिंग पूल