India News (इंडिया न्यूज), BJP Organisational Meeting : स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्रियों की बैठक को संबोधित करने भाजपा संगठन महामंत्री फर्नीदर नाथ शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की।

बैठक का शुभारंभ भारत माता की फोटो पर ज्योत प्रज्ज्वलित कर किए। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठन विस्तार और कार्यकारिणी के गठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल, बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि व भिवानी प्रभारी रेणु डाबला भी मौजूद रहे। BJP Organisational Meeting

BJP Organisational Meeting : भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा को तेजी से प्रत्येक जन तक पहुंचाया जा सकें

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन महामंत्री फर्नीदर नाथ शर्मा ने कहा कि सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को सार्थक करने की दिशा में मजबूती से कार्य करे तथा जल्द से जल्द बूथ समिति किा गठन करे, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के साथ-साथ भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा को तेजी से प्रत्येक जन तक पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष हर बूथ अध्यक्ष से उनके निवास पर जाकर मिले। इसके साथ ही हर बूथ पर जाकर प्रवास करे।

BJP Organisational Meeting : कार्यक्रम को सुनते हुए का फोटो सरल ऐप पर अपलोड करे

इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुने तथा कार्यक्रम को सुनते हुए का फोटो सरल ऐप पर अपलोड करे।

शर्मा ने बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, 27 अक्तूबर को डा. मंल सैन की जयंती, 6 दिसंबर को बाबा साहेब डा. भीमराव अबेडकर का परिनिर्वाण दिवस व 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। बैठक के उपरांत संगठन महामंत्री मंडलों के प्रवास कार्यक्रमों में भी पहुंचे। BJP Organisational Meeting

भाजपा का आधार संगठन

इस मौके पर भिवानी प्रभारी रेनू डाबला ने कहा कि भाजपा का आधार संगठन है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला और मंडल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन शीघ्रता से और योग्य कार्यकर्ताओं के साथ किया जाए, ताकि संगठनात्मक कार्यों में गति लाई जा सके। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह एवं पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करने के साथ-साथ लोगों को बढ़ते जल संकट के प्रति जागरूक करे तथा उन्हे जल बचाने के लिए प्रेरित करे।

संगठन में सक्रियता व अनुशासन को बनाने के संकल्प के साथ कार्य करें

उन्होंने कहा कि आज जल संकट निरंतर बढ़ता रहा है, जिसके समाधान के लिए सरकार तो प्रयास कर रही है, साथ ही आमजन को भी इसके प्रति जागरूक होना होगा तथा पानी को व्यर्थ बहने से बचाना होगा, तभी भविष्य में जल संकट का स्थायी समाधान किया जा सकता है।

इस मौके पर बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रियता बनाए रखने और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन में सक्रियता व अनुशासन को बनाने के संकल्प के साथ कार्य करें।

पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवराज बागड़ी, संदीप सरपंच फूलपूरा, धनराज यादव, नविता तंवर, सोनू शर्मा, नवीन परमार, प्रदीप राणा, आशु तवंर, जगत कौशिक, कुलदीप महिला, सतीश वर्मा, विक्की महता, मुरारी लाल, सुनील सांगवान, सुरेन्द्र जांगड़ा, रोहतास चौहान, मंडल महामंत्री रतन तवंर, मंजू कथूरिया, सुनील भारद्वाज, विक्रम दुग्गल, अजय कौशिक, संदीप यादव, ऋषि कामत, राज भहरा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी, भाजपा कार्यालय सचिव राजेश धनखड़ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। BJP Organisational Meeting

कल बजेगा UP में ऐसा सायरन, 7 बजते ही सिर पर मंडराएगा खतरा, छा जाएगा चारों तरफ अंधेरा, लोगों को करना होगा ये काम