India News (इंडिया न्यूज), BJP Professional Meet : “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष” विषय पर आज अंबाला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंबाला जिले के प्रमुख चिकित्सक, अधिवक्ता, व्यापारी, उद्योगपति, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा प्रोफेशनल्स ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी, अंबाला के जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने की। BJP Professional Meet
BJP Professional Meet : देश की करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया
अपने संबोधन में रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में जिस अभूतपूर्व परिवर्तन, सुशासन और समावेशी विकास का मार्ग अपनाया है, वह भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। यह कालखंड केवल आर्थिक सुधारों का ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, तकनीकी नवाचार और महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों – जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जनधन योजना, और मातृत्व वंदना योजना – का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश की करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। BJP Professional Meet
यह अभियान न केवल भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है, बल्कि…..
युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, और कौशल विकास मिशन जैसे कार्यक्रमों ने देश की युवा शक्ति को नवाचार और उद्यमिता के नए अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल भारत की रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है।
बल्कि यह हमारे संवेदनशील और निर्णायक नेतृत्व का भी परिचायक है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंचों पर एक आत्मविश्वासी, निर्णायक और सम्मानित राष्ट्र के रूप में खड़ा है। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया। BJP Professional Meet