India News (इंडिया न्यूज), BJP Small Group Meeting : संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को भाजपा की छोटी टोली की बैठक हुई। बैठक में संगठन से जुड़े अहम बिंदुओं और आगामी कार्य योजनाओं पर मंथन हुआ, वहीं मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन चर्चा हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल में हुई इस बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और डा. अर्चना गुप्ता मौजूद रहीं। BJP Small Group Meeting
- मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रमों व आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा
- मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने का जश्न धूमधाम से मनाएगी भाजपा
BJP Small Group Meeting : वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई
छोटी टोली की बैठक में वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य फोकस मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि ऑप्ररेशन सिंदूर के तहत निकाली गई तिरंगा यात्राओं में लोगों का उत्साह और जोश देखा गया।
मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां शानदार और ऐतिहासिक रही
देश और प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भारतीय सेना की शौर्य गाथा को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां शानदार और ऐतिहासिक रही है। बड़ौली ने कहा कि अब भाजपा मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने का जश्न धूमधाम से मनाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रमों की मेगा प्लॉन तैयार किया जा रहा है। BJP Small Group Meeting