India News (इंडिया न्यूज), Haryana Nagar Nigam Chunav 2025: हरियाणा के निकाय चुनाव में बीजेपी ने लगभग अपना परचम लहरा ही दिया है। सोनीपत से लेकर रोहतक तक लगातार बीजेपी की की जीत होती हुई नजर आ रही है। वहीँ कांग्रेस का इस समय बुरा हाल है। वहीँ बीजेपी के कार्येकर्ताओं के कार्यालयों में जश्नमनाना भी शुरू कर दिया है। वहीँ हरियाणा में नगर निगमों में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है। साथ ही मानेसर नगर निगम को छोड़कर लगभग सभी जगह नगर निगम में बीजेपी का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। वहीँ कांग्रेस सभी नगर निगम में पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

  • जश्न मना रहे बडौली
  • बीजेपी हुई कामयाब

पाकिस्तान का वो पाप क्या था…जिसकी सजा 30 जवानों की गंदी मौत? BLA ने लिया उस जख्म का बदला, जिसमें सालों से पड़ रहे कीड़े

जश्न मना रहे बडौली

वहीँ हरियाणा में बीजेपी की जीत को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली का बड़ा बयान सामने आ गया है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा निकाय चुनाव और नगर निगम की मतगणना के बीच कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब विकास भी ट्रिपल होगा। कांग्रेस की बुरी हार से पता चलता है कि कांग्रेस अब अपने खात्मे की ओर अग्रसर है।

इस मुस्लिम देश ने कर दिया कमाल,रुक जाएगी रूस-यूक्रेन जंग!

बीजेपी हुई कामयाब

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। वहीँ हरियाणा के 10 नगर निगमों सहित 38 स्थानीय निकायों में ‘छोटी सरकार’ बनाने में बीजेपी कहीं न कहीं सफल रही है। निकाय चुनाव में कई जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है और कई जगह बढ़त बनाए हुए है।

‘तैनै यार पूरे वृंदावन की ऐसी तैसी कर दई’, फिर हुई बाल संत अभिनव की गंदी बेइज्जती, बरसाना की होली से वायरल हुआ Video