India News (इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा में आज जश्न का माहौल बना हुआ है। हरियाणा के नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आपकी जानकारी के लिए बता, दें, हरियाणा में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आ रहे हैं। वहीँ आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू है। जिसमे हरियाणा के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय शामिल हैं। वहीँ आपकी जानकरी के लिए बता दें कि हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजेअब सामने आ चुके हैं। वहीँ इन जिलों में बीजेपी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीँ इस दौरान कुरुक्षेत्र, करनाल से फरीदाबाद तक केवल जश्न का माहौल है।
- विनेश के गढ़ में बीजेपी की जीत
- बीजेपी ने प्रचंड जीत की दर्ज
विनेश के गढ़ में बीजेपी की जीत
वहीँ हैरानी की बात तो ये है कि, कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना में भी बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। वहीँ फरीदाबाद मेयर चुनाव में बीजेपी के प्रवीण बत्रा जोशी ने 3 लाख 16 हजार 852 वोटों से चुनाव जीता और एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।वहीँ पहले भी ऐसा हो चुका है। दरअसल इससे पहले यूपी के गाजियाबाद निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 2 लाख 87 हजार वोटों से मेयर का चुनाव जीतकर रिकॉर्ड तोड़ा था।
बीजेपी ने प्रचंड जीत की दर्ज
वहीँ इस समय की सबसे बड़ी खबर ये है कि हरियाणा में बीजेपी ने अपनी छोटी सरकार बना ली है। जी हाँ प्रदेश के सभी 10 नगर निगम के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। जिसमे 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती। तो वहीँ मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। जिसके बाद हरियाणा के बीजेपी कार्यालयों में जश्न का माहौल है।