India News (इंडिया न्यूज), 11 Years Of Modi Government : भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने को संकल्प से सिद्धि तक मनाने का निर्णय लिया है। ‘‘मोदी सरकार के 11 साल, संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम के जरिए बीजेपी मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को कार्यक्रमों व अभियानों के जरिए घर-घर तक पहुंचाएगी। कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने पांच सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन कर संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा कर दी है। 11 Years Of Modi Government

  • प्रदेश समिति मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रमों की बनाएगी रूपरेखा

11 Years Of Modi Government : एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में दुनिया में अपनी पहचान बनाई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश समिति की संयोजक सांसद रेखा शर्मा को नियुक्त किया है। वहीं पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री बिशम्बर बाल्मिकी, पूर्व मंत्री जेपी दलाल, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा को प्रदेश समिति का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है और एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

11 Years Of Modi Government : 11 सालों में दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना

बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अब मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रदेश भर में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। बड़ौली ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो भी संकल्प लिए हैं उन्हें भाजपा सरकार ने सिद्धि तक पहुंचाने का काम किया है।   बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इन 11 सालों में दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और हमारी सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा है। 11 Years Of Modi Government

आतंकी ठिकानों को उसके घर में ही ध्वस्त करने का काम किया

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने दुश्मन के आतंकी ठिकानों को उसके घर में ही ध्वस्त करने का काम किया है। विश्व पटल पर भारत की विजय-पताका फहरा रही है। बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया के सामने मजबूत, शक्तिशाली राष्ट्र की शानदार छवि बन रही है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन 11 सालों में ऐतिहासिक फैसले लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा की गई गलतियों का भी खात्मा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश भर में अभियान चलाकर मोदी सरकार द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों व निर्णयों से लोगों को अवगत कराएगी। 11 Years Of Modi Government

नई शिक्षा नीति पर मंत्री महिपाल ढांडा का बयान, बोले – नई शिक्षा नीति के तहत उद्यमिता का सिलेबस तैयार, जल्द होगा लागू, इन कक्षाओं के बच्चों को दी जाएगी रोजगारपरक शिक्षा