India News (इंडिया न्यूज), Black Out Order In Panipat : जिलाधीश डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने आपातकाल परिस्थिति के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक( रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक) जिला पानीपत में सभी तरह की आउटडोर लाइट्स, जिन में स्ट्रीट लाइट, बिल बोर्ड इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न तरह के बिजली बैकअप में उपयोग होने वाले उपकरणों जैसे इनवर्टर और जनरेटर इत्यादि के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किए हैं। Black Out Order In Panipat

Black Out Order In Panipat : खिड़कियों को पूरी तरह से मोटे पर्दों के साथ कवर करना होगा

उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत कार्यवाही की जाएगी और वह दंड का भागीदार होगा। आदेशानुसार अंदर घरों में प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाइट उपयोग में ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए खिड़कियों को पूरी तरह से मोटे पर्दों के साथ कवर करना होगा, ताकि कोई भी लाइट या रोशनी बाहर न जा सके।

वहीं डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने आमजन और मीडियाकर्मियों से अपील की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार की बिना अधिकृत अथवा अपुष्ट फ़ोटो, वीडियो अथवा न्यूज़ का संप्रेषण अपने प्रचार माध्यम अथवा सोशल मीडिया पर न करें।

Black Out Order In Panipat : केवल प्रशासनिक जानकारी पर ही विश्वास करें

साथ ही यदि कहीं कोई ऐसी फेक न्यूज़ है तो उसे अपने माध्यम से आगे प्रचारित न करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए आम नागरिक सहयोग अपेक्षित है। कोई भी जानकारी साझा करने से पूर्व उसके तथ्यों की जांच करने सहित केवल प्रशासनिक जानकारी पर ही विश्वास करें। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्षा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। Black Out Order In Panipat

रोशनी किसी भी तरह से बाहर जाने का मतलब है आदेशों की अवहेलना

घर की पिछली खिड़कियां हो या टॉयलेट्स की लाइट्स, रोशनी किसी भी तरह से बाहर जाने का मतलब है आदेशों की अवहेलना, अभी कुछ लोगों के सीसीटीवी कैमरा की रोशनी जल रही है, स्कूटर मोटर साइकिल कार आदि की लाइट भी ड्रोन के लिए निमंत्रण होता है, इस को खेल ना समझे, कोई भी गलती से स्ट्रीट लाइट ना जला दे, चौकीदारों को भी कहना होगा, टोर्च का प्रयोग कम करे, मच्छर भगाने के लिए आग ना जलायें, आदि- आदि।

मंत्री अनिल विज का शायराना अंदाज़ “लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई”, बोले – हिंदुस्तान पाकिस्तान का वो हाल करेगा कि जल्द उसकी ‘अक्ल’ ठिकाने आ जाएगी