India News (इंडिया न्यूज), Block Samiti Chairman Arrested : बापौली खंड के एक गांव की आंगनबाड़ी वर्कर से रेप कर वीडियो वायरल कर,ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बापौली थाना पुलिस ने बापौली ब्लॉक समिति चेयरमैन जॉनी रावल को गिरफ्तार किया। जोनी समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी जोनी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Block Samiti Chairman Arrested
Block Samiti Chairman Arrested : ब्लैकमेल करता रहा और नौकरी हटवाने की धमकी भी देता रहा
जानकारी अनुसार बापौली खंड के एक गांव के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि गोयला खेडा गांव निवासी व ब्लॉक समिति बापौली चेयरमैन जॉनी रावल ने पहले उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। इसी बीच उसने अश्लील वीडियो भी बना ली। जिसे दिखाकर वह ब्लैकमेल करता रहा और नौकरी हटवाने की धमकी भी देता रहा।
वे लगातार उससे पैसे ऐंठता रहा। पैसे न देने पर जोनी ने अश्लील वीडियो एक अन्य युवक को भेज दी। जोनी ने अपनी सभी सीमाएं लांघ दी तो उसकी पत्नी आहत हो गई और उसने 19 मई को जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद 21 मई को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जोनी के अलावा चार अन्य भी इस गेम में शामिल रहे है।
Block Samiti Chairman Arrested : 10 दिन पहले मृतक महिला जेबीटी मेवात काडर में हुई थी चयनित
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी 7 मई 2025 को ही जेबीटी मेवात काडर में चयनित हुई थी। लेकिन जोनी रावल उसकी अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा और और पैसे ऐंठता रहा,लेकिन पैसे ना देने पर वो उसे नौकरी हटवाने की धमकी भी देता रहा। पैसे न देने पर जोनी ने अश्लील वीडियो एक अन्य युवक को भेज दी। जिससे वो आहत हो गई। और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर थी कार्यरत महिला
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी गांव के ही स्कूल में आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर कार्यरत थी। पीड़ित का आरोप है कि ब्लॉक समिति चेयरमैन बापौली जोनी रावल उसकी पत्नी पर गंदी नजर रखता था।
वह उसकी पत्नी के साथ बहला-फुसला कर रेप करता रहा। इसके बाद वह वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और पैसे ऐंठता रहा। जब उसकी पत्नी ने पैसे देने बंद किए, तो जॉनी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे मानसिक रूप से आहत होकर उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
Block Samiti Chairman Arrested : अन्य की भी जल्द हो गिरफ्तारी
शिकायतकर्ता व उसके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अन्य शेष बचे चार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए,ताकि मृतक व उनके परिवार को न्याय मिल सकें। उन्होने कि कि जॉनी रावल के साथ अन्य चार युवकों ने भी अश£ील विडियों का प्रचार प्रसार किया है। जिससे वो आहत हुई है।
3 दिन के पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी
इस बारे में बापौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज का कहना है कि पुलिस ने मामले में जोनी समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी जोनी गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। Block Samiti Chairman Arrested