India News (इंडिया न्यूज़), Board Exam Section 163 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन आज सुबह से शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रदेशभर में कुल 1,431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर और डिस्टेंस मिलाकर 5,16,787 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। आपको एक बार फिन पुन: बता दें कि आज यानि 27 फरवरी को 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है, जबकि 28 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। इस साल परीक्षा देने वाले 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं।
निकाय चुनाव में जुटी भाजपा सरकार, अब कुछ इस अंदाज में प्रचार करते नजर आए कृष्णलाल पंवार
Board Exam Section 163 : 219 उड़नदस्तों की तैनाती, धारा-163 लागू
वहीं बोर्ड ने परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन भी किया है। साथ ही धारा-163 लागू की गई है, जिससे परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जा सके। बोर्ड अध्यक्ष और सचिव के फ्लाइंग स्क्वॉड के अलावा 22 जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते, 70 उप-मंडल प्रश्र पत्र उड़नदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 8 STF और 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सोनीपत में मचा हड़कंप, दबोचे गए 3 शातिर
QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर से पेपर लीक पर रोक लगेगी
इस बार हरियाणा बोर्ड ने पेपर लीक रोकने के लिए क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर अपनाए हैं। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा में गड़बड़ी को रोका जा सके। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी दी कि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रंगीन प्रिंटआउट में A4 साइज का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
हरियाणा में दूल्हा दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हेलीकाप्टर से उतरा नया प्रेमी जोड़ा, उमड़ आई भीड़