India News (इंडिया न्यूज), Body Builder Rakesh Jangra : डिकाडला गांव के छोरे और हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में कंडक्टर के पद पर नौकरी करने वाले राकेश जांगड़ा ने बैंकॉक के पटाया में आयोजित की गई इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग और क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया है।

  • डिकाडला गांव में है खुशी की लहर, समालखा पहुंचने पर राकेश का किया जाएगा जोरदार स्वागत : मनोज कुमार

Body Builder Rakesh Jangra : बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया

गौरतलब है कि बैंकॉक के पटाया में पटाया बॉडी बिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से इस इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया, जिसमें काफी देश के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इसमें हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में कंडक्टर के पद पर नौकरी करने वाले राकेश कुमार ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

उसने प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए 60 किलोग्राम भार में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है, इसके अलावा उन्होंने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी कॉन्सेप्ट पदक प्राप्त किया है, कुल मिलाकर राकेश कुमार के द्वारा लगातार दो पदक जीतने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। Body Builder Rakesh Jangra

Body Builder Rakesh Jangra

गांव वासियों व अन्य लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा

गांव वासी मनोज कुमार, धर्मेंद्र, सलमान, कृष्णा जांगड़ा, चिंटू जांगड़ा, विकास जागलान, तेजबीर संदीप व अन्य गांव वासियों ने राकेश के द्वारा बॉडी बिल्डिंग में दो इंटरनेशनल मेडल जीतने पर उसे बधाई दी है। हालांकि राकेश कुमार आगामी 13 में को समालखा पहुंचेंगे और उनके यहां पहुंचने पर गांव वासियों व अन्य लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। एक ही प्रतियोगिता में दो पदक जीतने वाले राकेश कुमार ने कहा कि अगर मनुष्य कड़ी मेहनत तो लगन से कार्य करें तो निश्चित रूप से उसको उसे कार्य में सफलता मिलती है।

Body Builder Rakesh Jangra : मैं केवल रनिंग करता था, लेकिन मेरे मन में आया कि मैं बॉडीबिल्डिंग करूं…

उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि मैं केवल रनिंग करता था, लेकिन मेरे मन में आया कि मैं बॉडीबिल्डिंग करूं और मैं बॉडी बिल्डिंग करने लग गया और बॉडी बिल्डिंग करते-करते आज मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया था और मैं यहां पर दो मेडल जीते हैं।

उन्होंने अपने माता-पिता और अपने भाई को इसका श्रेय देते हुए कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद जब व्यक्ति के सिर पर होता है तो निश्चित रूप से वह उस कार्य में सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करें अपने ईष्ट देव भगवान और माता-पिता को जरूर याद करें।

Body Builder Rakesh Jangra : हरियाणा प्रदेश का इंटरनेशनल स्तर पर नाम ऊंचा किया

बी.एस.एन.एल. के पार्टनर मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से राकेश कुमार ने लगातार एक प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर डिकाडला गांव के साथ-साथ समालखा विधानसभा और हरियाणा प्रदेश का इंटरनेशनल स्तर पर नाम ऊंचा करने का काम किया है।

मनोज कुमार ने कहा कि बॉडी बिल्डर राकेश कुमार से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि जो युवा कहीं ना कहीं अपने जीवन को गलत रास्ते पर ले जाकर अपना भविष्य बर्बाद करते हैं उन युवाओं को अपना समय अच्छे कार्यों में देना चाहिए, क्योंकि अच्छे कार्यों से ही युवाओं का भविष्य बनता है और उसी से समाज और राष्ट्र विकास और उन्नति की ओर जाता है। Body Builder Rakesh Jangra

भारत-पाक तनाव पर सुनीता दुग्गल ने कहा – अगर पाकिस्तान के साथ जंग हुई तो ‘भारत ही जीतेगा,’हमें अपने ‘जांबाज़ों’ पर पूरा विश्वास 

अम्बाला में लगाया ‘सिविल डिफेंस ट्रेनिंग कैंप’, उमड़ा युवाओं का सैलाब, देश भक्ति का जोश लेकर वॉलिंटियर्स के रूप युवाओं ने किया आवेदन