India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: हरियाणा के हिसार में हुई महिला डॉक्टर की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस हत्या के बाद राजस्थान से लेकर हरियाणा तक दहशत का माहौल है। दरअसल, हरियाणा के हिसार में महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में राजस्थान में जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद अब स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश अब शुरू हो गई है। वहीं अब इस मामले को लेकर कई बड़े में कई सवाल उठ रहे हैं। कि हत्या क्यों की गई और किसने की? वहीं दरअसल, राजस्थान के जयपुर के बहरोड़ की 25 साल की एमबीबीएस डॉक्टर भावना यादव की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। इस हत्याकांड में जयपुर से जीरो एफआईआर हिसार पुलिस के पास पहुंचने के बाद दो टीमें गठित की गई हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी उदेश यादव की तलाश में जुटी हुई है।
Pahalgam Attack पर आ गया दुनिया के सबसे ताकतवर देश का रिएक्शन, कह दी ऐसी बात, सुन दहल उठा पाकिस्तान
जानिए पूरा मामला
दरअसल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाने आए उदेश यादव का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि उदेश यादव पीड़िता को लेकर पैदल ही अस्पताल में दाखिल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के शरीर पर कंबल लपेटा हुआ है और आग बुझाने के लिए पानी डालने की वजह से उसका शरीर गीला भी है, जिसकी वजह से पानी टपक रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उदेश यादव के साथ एक और लड़का भी है। लड़की को भर्ती करवाने के बाद उदेश और दूसरा लड़का आपस में बात करते हैं और उदेश कई बार फोन पर भी बात कर रहा है।
अस्पताल लेकर पहुंचा आरोपी
इस वीडियो में साफ दिख सकता है कि उपदेश यादव परेशान हालत में इधर-उधर घूम रहा है। डॉ. भावना की मौत की जांच जिला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी तनुज शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस की एफएसएल टीम को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के उस फ्लैट पर भेजा गया है जहां विश्वविद्यालय का क्लर्क उपदेश यादव रह रहा था। फ्लैट को सील कर दिया गया है और वहां से जलने के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए हैं। यानी यह साफ हो गया है कि घटना उपदेश यादव के फ्लैट में ही हुई है।